गोड्डा: लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी जेवीएम नेता प्रदीप यादव पर उनके ही पार्टी की महिला प्रवक्ता ने यौन उत्पीड़न का मामला देवघर में दर्ज कराया है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है.
बीजेपी की साजिश
जहां इसे लेकर आरोपी प्रदीप यादव ने कहा कि चुनाव में डूबती नइया को बचाने के लिए भाजपा उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. वहीं तस्वीर जारी करते हुए बताया कि ये बीजेपी की साजिश है.
ये भी पढ़ें- नक्सली कुंदन पाहन को कोर्ट ने किया बरी, पुलिस नहीं पेश कर पाई कोई सबूत
क्या कहा निशिकांत ने
बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस मुकेश पाठक की तस्वीर जारी की वो जसीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं. वह वकील भी है. निशिकांत ने कहा कि प्रदीप यादव बताएं कि वो उस दिन होटल के कमरा नंबर- 202 में थे की नहीं. उनकी उस महिला से बात हुई की नहीं. बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव से चैटिंग की या नहीं.