गोड्डाः नशे की गिरफ्त में गोड्डा के युवा आ रहे हैं. क्योंकि पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी जिला में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस बार पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र (city police station) में कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी लड़के गोड्डा के ही रहने वाले (8 boys arrested) हैं.
इसे भी पढ़ें- चतरा में ब्राउन शुगर के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा प्रहार
जिला के युवा नशे की गिरफ्त आते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अपने बच्चों पर नजर रखें. इसके अलावा पुलिस अपनी ओर से इस दिशा में लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में रविवार को गोड्डा में एक साथ 8 नशेड़ियों व इस कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार (boys arrested with brown sugar) किया गया है. हाल के दिनों में ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
गोड्डा नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कौड़ी बहियार स्थित अर्द्धनिर्मित भवन में नशे का सेवन करते हैं. इसी के मद्देनजर टीम गठित कर गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा (Godda SP Nathu Singh Meena) के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. जिसमें आठ युवक को नशे का सामान, ब्राउन शुगर समेत अन्य सामग्री बरामद किया. इनका इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाता है. सभी सभी युवक गोड्डा जिला के ही हैं. गिरफ्तार युवकों में 6 गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के एक पोड़ैयाहाट और एक देवदाड़ थाना के हैं, सभी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एक पखवाड़े में जिला पुलिस की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है. पिछले दिन भी ब्राउन शुगर की खेप के साथ कुछ युवक पकड़े गए थे. जिला पुलिस जहां एक ओर जिलावासियों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की है. वहीं नशेड़ियों व इस कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही (brown sugar in Godda) है. नशे की जद में युवा पीढ़ी अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं, साथ ही इनकी बदौलत जिला में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं.