गोड्डा: गांधी मैदान में नेटबाल सेलेक्शन कैम्प शिविर की शरुआत गोड्डा एसडीओ एस कुजूर द्वारा की गई. शिविर में शामिल प्रतिभागीयों में अंतिम 24 का चयन इंटरनेशनल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा व गुंजन झा के द्वारा किया जाएगा. पहले दिन खिलाड़ियों ने अंतिम 24 में शामिल होने के लिए खूब पसीना बहाया.
शिविर में दर्ज़न भर खिलाड़ी ऐसे है जो पूर्व में भी झारखंड का प्रतिनधित्व कर चुके हैं. इस बार सब-जूनियर अंडर 16 के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ हिस्सेदारी का दावा कर रहे हैं. वहीं उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा में इस बार गोल्ड पर उनकी दावेदारी होगी.
हरियाणा के भिवानी में 25वीं सब जूनियर नेशनल नेट बाल प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होगी. शिविर में चयनित प्रतिभागी 14 जुलाई को भिवानी के लिए रवाना होंगे. टीम में बतौर कोच मोनालिशा व गुंजन झा शामिल रहेंगे.