ETV Bharat / state

25 वीं नेशनल सब-जूनियर नेटबाल सेलेक्शन कैम्प में जुटे राज्य भर के खिलाड़ी, 24 का होगा चयन - jharkhand news

गोड्डा के गांधी मैदान में 25वीं नेशनल सब-जूनियर नेटबाल सेलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य भर से कुल 48 लड़के और लड़कियां भाग ले रही हैं. पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में दोनों वर्गों से 24 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

कैम्प में खेलते प्रतिभागी
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 1:14 PM IST

गोड्डा: गांधी मैदान में नेटबाल सेलेक्शन कैम्प शिविर की शरुआत गोड्डा एसडीओ एस कुजूर द्वारा की गई. शिविर में शामिल प्रतिभागीयों में अंतिम 24 का चयन इंटरनेशनल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा व गुंजन झा के द्वारा किया जाएगा. पहले दिन खिलाड़ियों ने अंतिम 24 में शामिल होने के लिए खूब पसीना बहाया.

वीडियो देखें

शिविर में दर्ज़न भर खिलाड़ी ऐसे है जो पूर्व में भी झारखंड का प्रतिनधित्व कर चुके हैं. इस बार सब-जूनियर अंडर 16 के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ हिस्सेदारी का दावा कर रहे हैं. वहीं उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा में इस बार गोल्ड पर उनकी दावेदारी होगी.

हरियाणा के भिवानी में 25वीं सब जूनियर नेशनल नेट बाल प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होगी. शिविर में चयनित प्रतिभागी 14 जुलाई को भिवानी के लिए रवाना होंगे. टीम में बतौर कोच मोनालिशा व गुंजन झा शामिल रहेंगे.

गोड्डा: गांधी मैदान में नेटबाल सेलेक्शन कैम्प शिविर की शरुआत गोड्डा एसडीओ एस कुजूर द्वारा की गई. शिविर में शामिल प्रतिभागीयों में अंतिम 24 का चयन इंटरनेशनल नेटबॉल प्लेयर मोनालिशा व गुंजन झा के द्वारा किया जाएगा. पहले दिन खिलाड़ियों ने अंतिम 24 में शामिल होने के लिए खूब पसीना बहाया.

वीडियो देखें

शिविर में दर्ज़न भर खिलाड़ी ऐसे है जो पूर्व में भी झारखंड का प्रतिनधित्व कर चुके हैं. इस बार सब-जूनियर अंडर 16 के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ हिस्सेदारी का दावा कर रहे हैं. वहीं उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा में इस बार गोल्ड पर उनकी दावेदारी होगी.

हरियाणा के भिवानी में 25वीं सब जूनियर नेशनल नेट बाल प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होगी. शिविर में चयनित प्रतिभागी 14 जुलाई को भिवानी के लिए रवाना होंगे. टीम में बतौर कोच मोनालिशा व गुंजन झा शामिल रहेंगे.

Intro:25वी सब जूनियर नेटबॉल सेलेक्शन कैम्प में जुटे राज्य भर के खिलाड़ी,हरियाणा में करेंगे शिरकत


Body:गोड्डा गांधी मैदान में 25 वी नेशनल सुब जूनियर नेटबाल सेलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें राज्य भर से कुल 48 व लड़के व लडकिया भाग ले रही है।पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में दोनों वर्गों से 24 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
गोड्डा के गांधी मैदान में चलने वाले शिविर की शरुआत गोड्डा एसडीओ एस कुजूर द्वारा किया गया।शिविर में शामिल प्रतिभागीयो में अंतिम चौबीस का कि चयन इंटरनेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिशा व गुंजन झा के द्वारा किया जाएगा।पहले दिन खिलाड़ियों ने अंतिम 24 में शामिल होने के लिए खूब पसीना बहाया।शिविर में दर्ज़न भर खिलाड़ी ऐसे है जो पूर्व में भी झारखंड के प्रतिनधित्व कर चुके।इस बार सुब जूनियर अंडर 16 के खिलाड़ी पूरे दम खम के साथ हिस्सेदारी का दावा कर रहे।वही उन्हें उम्मीद है हरियाणा में इस बार गोल्ड पर उनकी दावेदारी होगी।
हरियाणा के भिवानी 25 वी सब जूनियर नेशनल नेट बाल प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होगी।
शिविर में चयनित प्रतिभागी 14 जुलाई को भिवानी के लिए रवाना होंगे।टीम में बतौर कोच मोनालिशा व गुंजन झा शामिल रहेंगे।
bt-मोनालिशा-कोच,नेटबाल कैम्प
bt-मोनू-प्लेयर, सुब जूनियर टीम


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.