ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म, शहर में लगा है कचरे का अंबार

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:15 AM IST

सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल रातभर चले वार्ता के बाद समाप्त हो गई. बता दें कि सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से पूरे शहर में हर जगह कचरे का अंबार लग गया है.

Godda Municipal Council, Godda Municipal Corporation, cleaning workers strike ended, गोड्डा नगर परिषद, गोड्डा नगर निगम, सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म
सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म

गोड्डा: नगर परिषद के सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल आखिरकार रातभर चले मैराथन वार्ता के बाद समाप्त हो गई है. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष, मजदूर नेता और वार्ड पार्षद शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

कचरे का अंबार
गोड्डा में राज्य का ऐतिहासिक गणतंत्र मेला 26 जनवरी को लगना है. जो पूरे एक पखवाड़े तक रहता है. बता दें कि पूरे राज्य में गोड्डा और सिमडेगा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला लगता है. ऐसे में 20 दिनों से चली आ रही सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से पूरे शहर में हर जगह कचरे का अंबार लग गया है.

ये भी पढ़ें- शराब पीकर महिला ने मचाया उत्पात, जवान का कॉलर पकड़ देने लगी गाली

अनुशंसा की जाएगी
वहीं, देर रात समझौते के तहत सफाईकर्मियों ने हड़ताल वापस ले लिया. तय हुआ कि जो मसले स्थानीय स्तर पर निपटाए जाने योग्य हैं, उसे लोकल लेवल पर निपटा लिए जाएंगे. वहीं राज्यस्तरीय मसले के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी.

गोड्डा: नगर परिषद के सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल आखिरकार रातभर चले मैराथन वार्ता के बाद समाप्त हो गई है. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष, मजदूर नेता और वार्ड पार्षद शामिल रहे.

देखें पूरी खबर

कचरे का अंबार
गोड्डा में राज्य का ऐतिहासिक गणतंत्र मेला 26 जनवरी को लगना है. जो पूरे एक पखवाड़े तक रहता है. बता दें कि पूरे राज्य में गोड्डा और सिमडेगा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला लगता है. ऐसे में 20 दिनों से चली आ रही सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से पूरे शहर में हर जगह कचरे का अंबार लग गया है.

ये भी पढ़ें- शराब पीकर महिला ने मचाया उत्पात, जवान का कॉलर पकड़ देने लगी गाली

अनुशंसा की जाएगी
वहीं, देर रात समझौते के तहत सफाईकर्मियों ने हड़ताल वापस ले लिया. तय हुआ कि जो मसले स्थानीय स्तर पर निपटाए जाने योग्य हैं, उसे लोकल लेवल पर निपटा लिए जाएंगे. वहीं राज्यस्तरीय मसले के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी.

Intro:गोड्डा नवर परिषद के सफाई कर्मियों का बीस दिनों से चल रहा हड़ताल आखिर कर रातभर चले मैराथन वार्ता के बाद समाप्त हुआ।जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष,,मजदूर नेता और वार्ड पार्षदों ने दी हिस्सेदारी।26 जनवरी से लग्न है एक पखवाड़े तक चने वाला गांधी मेलाBody:गोड्डा नगर परिषद में में सफाई कर्मियों की बीस दिनों से चली आ रही हड़ताल अखिर रात भर चले मैराथन वार्ता के बाद आपसी समझौते के साथ समाप्त हो गयी।
गोड्डा में राज्य का ऐतिहासिक गणतंत्र मेला 26 जनवरी को लग्न है जो पूरे एक पखवाड़े तक रहता है।गौरतलब हो ही कि पूरे राज्य में गोड्डा और सिमडेगा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला लगता है।निसे राज्य स्तरीय मेला का दर्जा प्राप्त है।
ऐसे में 20 दिनों से चली आ रही सफाई कर्मियों की हड़ताल के वजह पूरे शहर में जगह कचड़े का अंबार लग गया है।इधे सफाई कर्मी मानने को तैयार नही उनके बकाए मानदेय के साथ ही ,पीएफ का मामला भी लंबे समय से अटक हुआ है।नगर पंचायत में 13 स्थायी कर्मी है जिसका पीएफ कटौती में बड़ी गड़बड़ी की बात मजदूर नेता बताते है।इज़के लिए विभागीय कर्मी को मानते है वही दैनिक सफाई कर्मी जिसकी संख्या 150 के करीब इन्हें काम दैनिक मजदूरी की भी मांग उठी।इसे नए नियमानुसार 301 रोया मिलना चाहिये जबकि अभी उन्हें एजेंसी द्वारा कम काम भुगतान करते है।
समझौते के तहत ये तय हुआ कि जो मसले स्थानीय स्तर पर निबटाये जाने योग्य है है उसे लोकल लेवल पर निबटा लिए जाएंगे।वही राज्य स्तरीय मसले के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी।
ऐसे में उम्मीद जगी है कि गणतंत्र मेले से पूर्व साफ सुथरा गोड्डा लोगो को नसीब होगा।
Bt-जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल-नगर परिषद अध्यक्ष,गोड्डा
Bt-अरुण सहाय-मजदूर नेता
Bt-प्रीतम गाड़िया-वार्ड पार्षदConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.