गोड्डा: नगर परिषद के सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल आखिरकार रातभर चले मैराथन वार्ता के बाद समाप्त हो गई है. जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष, मजदूर नेता और वार्ड पार्षद शामिल रहे.
कचरे का अंबार
गोड्डा में राज्य का ऐतिहासिक गणतंत्र मेला 26 जनवरी को लगना है. जो पूरे एक पखवाड़े तक रहता है. बता दें कि पूरे राज्य में गोड्डा और सिमडेगा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेला लगता है. ऐसे में 20 दिनों से चली आ रही सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से पूरे शहर में हर जगह कचरे का अंबार लग गया है.
ये भी पढ़ें- शराब पीकर महिला ने मचाया उत्पात, जवान का कॉलर पकड़ देने लगी गाली
अनुशंसा की जाएगी
वहीं, देर रात समझौते के तहत सफाईकर्मियों ने हड़ताल वापस ले लिया. तय हुआ कि जो मसले स्थानीय स्तर पर निपटाए जाने योग्य हैं, उसे लोकल लेवल पर निपटा लिए जाएंगे. वहीं राज्यस्तरीय मसले के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की जाएगी.