गोड्डा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के मेला मैदान के पास से फिरौती के लिए अपहरण कर ले जा रहे युवक को बरामद कर लिया है, साथ ही घटना को अंजाम दे रहे दो अपहरणकर्ता को भी हिरासत में लिया है.
1 लाख की फिरौती की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, रंजन कुमार अपने कुछ दोस्तों को बाराहाट पिरपैंती पहुंचाने गया था. इसके बाद वहां से गोड्डा पहुंचा. गोड्डा के मेला मैदान से वाहन समेत उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद में अपहृत के दोस्त के मोबाइल से फोन कर युवक के पिता से 1 लाख की फिरौती मांगी गई और पैसा लेकर बिहार बॉर्डर पंजवारा आने के लिए कहा गया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें-दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने लगाई फांसी!, जांच में जुटी जमुई पुलिस
गैंग के मास्टर माइंड की तलाश जारी
सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर मौके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया, साथ ही अपहृत युवक को सही सलामत बरामद कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में शिवनंदन शर्मा और मो. हसन अंसारी शामिल है. दोनों नगर थाना का ही रहने वाला है. इस गैंग का मास्टर माइंड सुदर्शन मंडल है, जो फिलहाल फरार है. अपरधियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये लोग नाटकीय ढंग से किसी अंजान चारपहिया वाहन में हथियार और शराब रखकर वीडियो बनाते हैं और फिर डर धमका कर रंगदारी वसूलते हैं.