ETV Bharat / state

गिरिडीह: कोलकाता से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, इलाके को किया गया सील - गिरिडीह में कर्णपुरा पंचायत में युवक कोरोना पॉजिटिव

गिरिडीह में हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. जिले के बेंगाबाद प्रखंड से भी एक बार फिर एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके बाद मरीज के गांव को सील कर दिया गया है.

Youth returned from Kolkata found Corona positive in Giridih
गिरिडीह में कोलकाता से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:44 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. जिले के बेंगाबाद प्रखंड से भी एक बार फिर एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. बेंगाबाद सीओ संजय सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की है. युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रशसनिक महकमा फौरान हरकत में आया और मरीज के गांव को कंटनेमेंट जोन घोषित करते हुए इलाके को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ संजय सिंह, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि संक्रमित मरीज के गांव पहुंचे और संक्रमित युवक को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया. वहीं, उसके परिवार और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का स्वाब जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया. सीओ संजय सिंह ने बताया कि परिवार वालों के अलावा युवक के संपर्क में आने वाले लगभग पचास लोगों का सैंपल मेडिकल टीम ने लिया है. संक्रमण को रोकने के लिए इलाके में आवागमन बंद करते हुए रास्तों को सील कर दिया गया है. बताया गया कि युवक कोलकाता में रहता था. बीते 3 जुलाई को वह अपने घर वापस लौटा था. गांव वापस आने पर उसने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. गुरुवार की रात उसकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

लगातार आ रहे सामने

गिरिडीह में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि 16 जुलाई को जिले के बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. वहीं, उसी दिन डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला. इसके बाद बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, 10 जुलाई को गिरिडीह जिले के देवरी में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गांव को सील कर दिया गया था. अब गांव में कैंप लगाकर स्वाब सैंपल लिया जा रहा है.

गांडेय, गिरिडीह: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. जिले के बेंगाबाद प्रखंड से भी एक बार फिर एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. बेंगाबाद सीओ संजय सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत से कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की है. युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रशसनिक महकमा फौरान हरकत में आया और मरीज के गांव को कंटनेमेंट जोन घोषित करते हुए इलाके को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मेल से दी गई 'कैपिटल पनिशमेंट' की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह, सीओ संजय सिंह, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि संक्रमित मरीज के गांव पहुंचे और संक्रमित युवक को आइसोलेशन सेंटर भेजा गया. वहीं, उसके परिवार और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का स्वाब जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया. सीओ संजय सिंह ने बताया कि परिवार वालों के अलावा युवक के संपर्क में आने वाले लगभग पचास लोगों का सैंपल मेडिकल टीम ने लिया है. संक्रमण को रोकने के लिए इलाके में आवागमन बंद करते हुए रास्तों को सील कर दिया गया है. बताया गया कि युवक कोलकाता में रहता था. बीते 3 जुलाई को वह अपने घर वापस लौटा था. गांव वापस आने पर उसने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. गुरुवार की रात उसकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है.

लगातार आ रहे सामने

गिरिडीह में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि 16 जुलाई को जिले के बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. वहीं, उसी दिन डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला. इसके बाद बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, 10 जुलाई को गिरिडीह जिले के देवरी में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गांव को सील कर दिया गया था. अब गांव में कैंप लगाकर स्वाब सैंपल लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.