गिरिडीह: जिला में बगोदर-बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले के कारोबार ने एक युवक की जान ले ली. बाइक पर अवैध कोयला लेकर जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में एक साल पहले ही पकड़ी गई स्ट्रीट लाइट खरीद में गड़बड़ी, कार्रवाई के नाम पर अब तक चल रही है जांच
घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा में हुई. आज यानी बुधवार अहले सुबह घटी घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई. इससे जीटी रोड के एक लेन पर जाम रहा, जिससे वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को जब्त कर थाना ले आई है. युवक की पहचान नरेश साव के रूप में हुई है और वह बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र सिमरबेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी ब्लू कलर की थी, जिसमें बंगाल का नंबर प्लेट था. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग पुलिस वर्दी में थे. संभावना जताई जा रही है कि गाड़ी बंगाल पुलिस की होगी. फिलहाल बगोदर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.