ETV Bharat / state

Petrol Incident In Giridih: आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, हफ्तेभर में आग की लपटों में तीन लोग जले

गिरिडीह में आग से जलने और जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों सरिया थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में बड़े भाई ने पेट्रोल छिड़क कर छोटे भाई को आग के हवाले कर दिया था. गंभीर रूप से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं हफ्तेभर के अंदर तीन लोगों की आग से जलने से मौत हुई है. Petrol Incident In Giridih

http://10.10.50.75//jharkhand/29-September-2023/jh-gir-01-mouat-dry-jhc10019_29092023150036_2909f_1695979836_586.jpg
Three People Died In Week Due To Burning
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:56 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में सप्ताहभर में तीन लोगों की आग से जलने से मौत हुई है. जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष की जलने से मौत हुई है. महिला ने जहां खुद को आग लगा ली थी, वहीं दो लोगों को आग के हवाले कर दिया गया था. तीनों की मौत इलाज के दौरान हो गई है. दो मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: आपसी विवाद में बड़े भाई ने उठाया खौफनाक कदम, छोटे भाई को जिंदा जलाने का प्रयास, हालत गंभीर

आग से झुलसे सरिया के युवक की इलाज के दौरान मौतः आग से झुलसे तीसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई, जबकि इसी सप्ताह आग से झुलसी दो महिलाओं की मौत हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह में 20 सितंबर को दो भाईयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी. इससे छोटा भाई विजय राम गंभीर रूप से झुलस गया था. उसका इलाज बोकारो में चल रहा था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बिरनी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को लगाई थी आगः बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता ने केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. जिसमें लड़की गंभीर रूप से झुलस गई थी और बुधवार को इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया था. लड़की ने 23 सितंबर को खुद को आग के हवाले कर लिया था. घटना को लेकर मृतका के पिता ने बिरनी थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें दलांगी गांव के नियाज अंसारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बगोदर में दहेज के लिए बेटी को जलाकर मारने का आरोपः इधर, बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा में प्रकृति पर्व करमा के दिन आग से गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान तीन दिन पूर्व ही मौत हो गई थी. दहेज को लेकर पति पर पत्नी को जलाने का आरोप है. मृतका मधु देवी के पिता ने घटना को लेकर बगोदर थाना में दामाद सोनू तूरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें दहेज को लेकर मधु को जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इधर, पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर विधानसभा क्षेत्र में सप्ताहभर में तीन लोगों की आग से जलने से मौत हुई है. जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष की जलने से मौत हुई है. महिला ने जहां खुद को आग लगा ली थी, वहीं दो लोगों को आग के हवाले कर दिया गया था. तीनों की मौत इलाज के दौरान हो गई है. दो मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Giridih Crime News: आपसी विवाद में बड़े भाई ने उठाया खौफनाक कदम, छोटे भाई को जिंदा जलाने का प्रयास, हालत गंभीर

आग से झुलसे सरिया के युवक की इलाज के दौरान मौतः आग से झुलसे तीसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई, जबकि इसी सप्ताह आग से झुलसी दो महिलाओं की मौत हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह में 20 सितंबर को दो भाईयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी. इससे छोटा भाई विजय राम गंभीर रूप से झुलस गया था. उसका इलाज बोकारो में चल रहा था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

बिरनी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को लगाई थी आगः बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता ने केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. जिसमें लड़की गंभीर रूप से झुलस गई थी और बुधवार को इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया था. लड़की ने 23 सितंबर को खुद को आग के हवाले कर लिया था. घटना को लेकर मृतका के पिता ने बिरनी थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें दलांगी गांव के नियाज अंसारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. पुलिस के अनुसार घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बगोदर में दहेज के लिए बेटी को जलाकर मारने का आरोपः इधर, बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा में प्रकृति पर्व करमा के दिन आग से गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान तीन दिन पूर्व ही मौत हो गई थी. दहेज को लेकर पति पर पत्नी को जलाने का आरोप है. मृतका मधु देवी के पिता ने घटना को लेकर बगोदर थाना में दामाद सोनू तूरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें दहेज को लेकर मधु को जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इधर, पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.