गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित अतिवीर हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड लोहा फैक्ट्री में शेड निर्माण कार्य चल रहा है. शेड निर्माण के दौरान गुरुवार को एक मजदूर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि परिजनों काे उचित मुआवजा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः ससुराल से लौटे युवक ने विस्फोटक को मुंह में दबाया, मौके पर ही मौत
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर का रहने वाला है और उनका नाम खलीक अंसारी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रबंधन ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर शेड बनाने का काम चल रहा है. मृतक भी शेड बनाने में लगा था. इसी दौरान अचानक शेड से नीचे गिर गया. हालांकि, निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उचित मुआवजा परिजनों को मुहैया करा दिया जाएगा.