गिरिडीहः जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक और उसके पुत्र पर एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि चिकित्सक पिता-पुत्र के हमले से आवेदक की बहू का गर्भपात हो गया. इसे लेकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आवेदन में नगर थाना इलाके के बरमसिया-चिरैयाघाट रोड निवासी मीरा सिंह ( पति दिनेश कुमार) ने कहा है कि उनके पति दिनेश ने घर की जमीन में से सवा 2 कट्ठा जमीन का सौदा 45 लाख रुपया में डॉ सज्जन कुमार डोकानिया से तय किया था. इस जमीन को खरीदने के लिए डॉ सज्जन ने उनके पति को 10 लाख दिए थे. चूंकि जमीन गैरमजरूआ है तो इसकी रजिस्ट्री बंद है. इस बीच डॉ. एसके डोकानिया मेरे पति को गाली-गलौज करने लगे घर खाली करने को कहा गया. मेरे पति ने कहा कि जो सौदा तय हुआ है वह राशि दे दीजिए घर खाली कर देंगे.
महिला ने कहा कि इस बीच 26 सितंबर की सुबह 9:30 बजे जब पति और बेटा दुकान गये थे तो उसी वक्त डॉ सज्जन, उसके पुत्र डॉ. नीरज डोकानिया और 3-4 अज्ञात लोग उसके घर आ पहुंचे और जबरन घर कब्जा करने का प्रयास करने लगे. मेरे द्वारा कहा गया कि पति घर पर नहीं हैं आने के बाद आइयेगा. इतना कहने के बाद उसके साथ मारपीट की जाने लगी.
गर्भवती बहू के पेट में लात मारने का आरोप
थाना को दिए आवेदन में महिला ने आरोप लगाया कि इस बीच जब उसकी गर्भवती बहू बीच बचाव करने पहुंची तो डॉ सज्जन और सज्जन के पुत्र डॉ नीरज ने उसकी बहू के पेट पर लात मार दिया. इससे उसकी बहू जमीन पर गिर गयी और ब्लीडिंग होने लगा. कहा कि इस घटना में उसे भी काफी चोट लगी है. हल्ला सुनने के बाद आसपास के लोग आए इसके बाद हमला करने वाले सभी लोग जान मारने की धमकी देकर चले गए. बाद में गंभीर रूप से चोटिल बहू को लेकर उसने महिला चिकित्सक को दिखा और अल्ट्रासाउंड करवाया. महिला डॉ ने कहा कि चोट पेट पर लगने के कारण बच्चा खराब हो गया.
आरोप बेबुनियाद, रुपया हड़पने की साजिश : डॉ डोकानिया
इस पूरे मामले पर डॉ सज्जन डोकानिया से बात की गयी तो उन्होंने पूरी घटना को साजिश करार दिया है. डॉ. डोकानिया ने कहा कि वे दिनभर अपने नर्सिंग होम में व्यस्त रहते हैं तो आखिर वे कैसे किसी का घर जाकर मारपीट कर सकते हैं. उन्होंने तो कभी भी महिला के बहू को देखा तक नहीं है. कहा कि यह आरोप पूरी तरह से उन्हें बदनाम करने की साजिश है. दरअसल जमीन के लिए जो रकम उन्होंने दी है, उसे हड़पने के लिए यह प्रपंच रचा गया है. पुलिस जब जांच करेगी तो सारा मामला साफ हो जायेगा.