ETV Bharat / state

गिरिडीह में दूसरे दिन मिला युवक का सिर, सोमवार को मिला था धड़ - युवक की हत्या

गिरिडीह जिले में युवक का शव टुकड़ों में मिल रहा है, जहां सोमवार को युवक का धड़ बरामद किया गया, वहीं दूसरे दिन इलाके से युवक का सिर मिला है. शव का इस तरह से मिलने से इलाके में सनसनी है. बता दें कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

without head youths dead body has found in giridih
युवक का बरामद हुआ सिर.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:10 PM IST

गिरिडीह: जिला के परसन ओपी इलाके में सोमवार को मिले युवक की सिर कटी लाश मिलने के बाद, अब दूसरे दिन मंगलवार को युवक का कटा हुआ सिर मिला है. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है कि मृतक कौन है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर.


सिर कटी लाश हुई बरामद
जिले के परसन ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंदनाटांड के समीप स्थित एक मैदान में सोमवार को युवक का शव मिला, जिसका सिर गायब था. इसके बाद मंगलवार की सुबह घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मृतक का कटा हुआ सिर भी मिला है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सिर मिलने की सूचना पर एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह क्षेत्र के ग्रामीणों की नजर इस शव पर पड़ी, जिसके बाद मामले की सूचना परसन ओपी पुलिस को दी गई. सूचना पर ओपी प्रभारी ने पूरे मामले से एसडीपीओ को अवगत कराया. बाद में एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम पहुंचे और जांच शुरू की गई है.

अचानक कैसे आया सिर
सोमवार को सिर कटी लाश मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस ने खोजी कुत्ते को भी बुलाया था. शव मिलने के बाद से सोमवार की देर शाम 8 बजे तक सिर की खोज की गयी थी पर कुछ भी पता नहीं चला था. अब मंगलवार की सुबह अचानक घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव की विपरित दिशा में खेतों के समीप मृतक का सिर मिलने से एक बार इलाके में सनसनी है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में बरामद हुआ सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

पानी भरे गड्ढे में दफनाने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद सिर को कपड़े से बांधकर पानी से भरे खेत या गड्ढे में डाल दिया गया, जिसे बाद में आवारा कुत्तों ने शव को निकाला होगा. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अगर सोमवार को धड़ मिलने के बाद घंटों तक खोजी कुत्ते के सहारे पड़ताल की गई तो सिर नहीं मिला. दूसरे दिन धड़ से कुछ दूरी पर सिर का मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है. इधर पुलिस का कहना है कि अभी पड़ताल की जा रही है. मृतक की पहचान होने के बाद सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.

गिरिडीह: जिला के परसन ओपी इलाके में सोमवार को मिले युवक की सिर कटी लाश मिलने के बाद, अब दूसरे दिन मंगलवार को युवक का कटा हुआ सिर मिला है. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है कि मृतक कौन है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर.


सिर कटी लाश हुई बरामद
जिले के परसन ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंदनाटांड के समीप स्थित एक मैदान में सोमवार को युवक का शव मिला, जिसका सिर गायब था. इसके बाद मंगलवार की सुबह घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मृतक का कटा हुआ सिर भी मिला है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सिर मिलने की सूचना पर एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह क्षेत्र के ग्रामीणों की नजर इस शव पर पड़ी, जिसके बाद मामले की सूचना परसन ओपी पुलिस को दी गई. सूचना पर ओपी प्रभारी ने पूरे मामले से एसडीपीओ को अवगत कराया. बाद में एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम पहुंचे और जांच शुरू की गई है.

अचानक कैसे आया सिर
सोमवार को सिर कटी लाश मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस ने खोजी कुत्ते को भी बुलाया था. शव मिलने के बाद से सोमवार की देर शाम 8 बजे तक सिर की खोज की गयी थी पर कुछ भी पता नहीं चला था. अब मंगलवार की सुबह अचानक घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव की विपरित दिशा में खेतों के समीप मृतक का सिर मिलने से एक बार इलाके में सनसनी है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में बरामद हुआ सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

पानी भरे गड्ढे में दफनाने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद सिर को कपड़े से बांधकर पानी से भरे खेत या गड्ढे में डाल दिया गया, जिसे बाद में आवारा कुत्तों ने शव को निकाला होगा. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अगर सोमवार को धड़ मिलने के बाद घंटों तक खोजी कुत्ते के सहारे पड़ताल की गई तो सिर नहीं मिला. दूसरे दिन धड़ से कुछ दूरी पर सिर का मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है. इधर पुलिस का कहना है कि अभी पड़ताल की जा रही है. मृतक की पहचान होने के बाद सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.