ETV Bharat / state

फिल्म गुंडे की तर्ज पर मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा था नाबालिग, ओवरहेड तार की चपेट में आकर झुलसा - Jharkhand news

चलती मालगाड़ी से कोयला की चोरी करने के दौरान में एक नाबालिग ओवरहेड वायर की चपेट में आ गया. इस घटना में नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया. बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चलती ट्रेन से कोयला की चोरी में जान का खतरा हो सकता है इसे लेकर ईटीवी भारत ने खबर के जरिए प्रशासन को अलर्ट भी किया था.

minor came under grip of overhead wire
minor came under grip of overhead wire
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 8:00 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: कोयला लेकर चली मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर चोरी कर रहा एक नाबालिग ट्रेन के ऊपर से गुजरी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना में बालक गंभीर रूप से झुलस गया है. बालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसा बालक मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव का रहनेवाला है.

ये भी पढ़ें: Giridih News: जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन पर चढ़ कोयला चोरी कर रहा संगठित गिरोह, सीसीएल को लाखों का नुकसान

ऐसे हुआ हादसा: बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर सीसीएल के सीपी साइडिंग से कोयला लोड करने के बाद मालगाड़ी निकली ही थी कि तभी कोयला चोरों का झुंड चलती मालगाड़ी पर चढ़ गया. मालगाड़ी चल रही थी और चोर कोयला को उतार रहे थे. इसी क्रम में दुखद घटना घटी. मालगाड़ी जैसे ही डांडीडीह पुल के नीचे से गुजरने लगी वैसे ही कोयला चोरी कर रहा नाबालिग ट्रेन के ऊपर से गुजरते बिजली के तार से जा सटा. तार से सटते ही वह बुरी तरह झुलस गया और वैगन पर ही गिर गया. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. कोयला चोरी कर रहे लोग भाग निकले. थोड़ी देर बाद स्थानीय कुछ युवकों ने इस बालक को वैगन पर चढ़कर उतारा और उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इस बीच घरवालों को भी खबर दी गई. यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए बालक को धनबाद रेफर कर दिया.

परिजनों ने कहा दूसरे लोगों ने चढ़ाया था: इधर इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ लोग मासूम बच्चों से इस तरह का काम करवाते हैं. ऐसे लोगों द्वारा शह देकर बच्चों को चलती ट्रेन पर चढ़वाया जाता है. घायल की बहन का कहना है कि मंगलवार को भी उसके भाई को ट्रेन पर चढ़वाया गया था और इस तरह की घटना घट गई.

पुलिस ने शुरू की जांच: दूसरी तरफ घटना की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को मिली. एसडीपीओ ने थाना प्रभारी कमलेश पासवान को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. पुलिस अब उनलोगों की तलाश कर रही है जो लोग इस तरह का काम करवा रहे हैं.

ईटीवी भारत ने किया था अलर्ट: जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन से कोयला की चोरी किये जाने की खबर मंगलवार को ही ईटीवी भारत ने प्रकाशित की. ईटीवी ने स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रशासन को भी अलर्ट किया कि इस तरह की चोरी के दौरान कभी भी हादसा हो सकता है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह के अवैध कार्यों से दूर रहे और खुद की रक्षा करें.

देखें वीडियो

गिरिडीह: कोयला लेकर चली मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर चोरी कर रहा एक नाबालिग ट्रेन के ऊपर से गुजरी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया. मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना में बालक गंभीर रूप से झुलस गया है. बालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. झुलसा बालक मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव का रहनेवाला है.

ये भी पढ़ें: Giridih News: जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन पर चढ़ कोयला चोरी कर रहा संगठित गिरोह, सीसीएल को लाखों का नुकसान

ऐसे हुआ हादसा: बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर सीसीएल के सीपी साइडिंग से कोयला लोड करने के बाद मालगाड़ी निकली ही थी कि तभी कोयला चोरों का झुंड चलती मालगाड़ी पर चढ़ गया. मालगाड़ी चल रही थी और चोर कोयला को उतार रहे थे. इसी क्रम में दुखद घटना घटी. मालगाड़ी जैसे ही डांडीडीह पुल के नीचे से गुजरने लगी वैसे ही कोयला चोरी कर रहा नाबालिग ट्रेन के ऊपर से गुजरते बिजली के तार से जा सटा. तार से सटते ही वह बुरी तरह झुलस गया और वैगन पर ही गिर गया. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. कोयला चोरी कर रहे लोग भाग निकले. थोड़ी देर बाद स्थानीय कुछ युवकों ने इस बालक को वैगन पर चढ़कर उतारा और उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इस बीच घरवालों को भी खबर दी गई. यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए बालक को धनबाद रेफर कर दिया.

परिजनों ने कहा दूसरे लोगों ने चढ़ाया था: इधर इस घटना के बाद परिजनों का कहना है कि क्षेत्र के कुछ लोग मासूम बच्चों से इस तरह का काम करवाते हैं. ऐसे लोगों द्वारा शह देकर बच्चों को चलती ट्रेन पर चढ़वाया जाता है. घायल की बहन का कहना है कि मंगलवार को भी उसके भाई को ट्रेन पर चढ़वाया गया था और इस तरह की घटना घट गई.

पुलिस ने शुरू की जांच: दूसरी तरफ घटना की सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को मिली. एसडीपीओ ने थाना प्रभारी कमलेश पासवान को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. पुलिस अब उनलोगों की तलाश कर रही है जो लोग इस तरह का काम करवा रहे हैं.

ईटीवी भारत ने किया था अलर्ट: जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन से कोयला की चोरी किये जाने की खबर मंगलवार को ही ईटीवी भारत ने प्रकाशित की. ईटीवी ने स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रशासन को भी अलर्ट किया कि इस तरह की चोरी के दौरान कभी भी हादसा हो सकता है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह के अवैध कार्यों से दूर रहे और खुद की रक्षा करें.

Last Updated : Apr 4, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.