गिरिडीह: जिले के उपनगरी पचंबा से कोवाड़ पथ की जर्जर हालत में है, रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी भरे रहने से लोग परेशान हैं. इस पथ के कल्याणडीह के पास हर दिन गड्ढे के कारण सड़क दुर्घटना हो रही हैं. इन घटनाओं के बावजूद सड़क बनाने का काम नहीं हो रहा है.
रोड पर की धान रोपनी
प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचने के लिए कल्याणडीह के लोगों ने अलग पहल की. स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान की रोपनी कर डाली. लोगों का कहना था कि इस गड्ढे में जमा पानी दुर्घटना को आमंत्रण देता है. आसपास के इलाकों में मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है और बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. लोगों ने कहा कि इस सड़क के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं है. सबसे पहले गड्ढे को भरने का काम किया जाना चाहिए. ताकि आवागमन बाधित ना हो और लोग आसानी से आ-जा सके.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में आरजेडी नेता की हत्या, भाई ने निलंबित मुखिया पर लगाया आरोप
लोगों ने इस सड़क की मरम्मती जल्द से जल्द कराने की मांग रखी है. मांग करने वालों में प्रेमा तिवारी, महादेव पांडेय, ऋतिक पांडेय, शंकर साव, संजय साहू, विवेक पांडेय, कृष्णा यादव, राजा साहू, चिप्पू साहू, विनोद साहू आदि लोग शामिल हैं.