ETV Bharat / state

गिरिडीहः राम मंदिर भूमि पूजन के लिए विहिप ने अयोध्या भेजा मिट्टी और जल - राम मंदिर भूमि पूजन

गिरिडीह जिले से शुक्रवार को राम मंदिर शिलान्यास के लिए धार्मिक स्थलों की मिट्टी और नदियों का जल शुक्रवार को अयोध्या भेजे के लिए रांची भेजा गया. भेजे जाने से पहले विहिप ने मिट्टी और जल को बगोदर स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में संकल्प किया.

vishwa hindu parishad.
विहिप ने अयोध्या भेजा मिट्टी और जल.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 6:38 PM IST

गिरिडीहः राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के लिए गिरिडीह जिले के धार्मिक स्थलों की मिट्टी और नदियों का जल शुक्रवार को अयोध्या भेजे के लिए रांची भेजा गया. मिट्टी और जल भेजे जाने के पूर्व शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों और नदियों से आई मिट्टी और जल को बगोदर स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में संकल्प किया.

विहिप ने अयोध्या भेजा मिट्टी और जल.
इसे भी पढ़ें- रांची: कार में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


मिट्टी और जल भेजा गया अयोध्या
विहिप के नेताओं द्वारा मिट्टी और जल रांची स्थित विहिप प्रांतीय कार्यालय भेजा गया. वहां से 26 जुलाई को मिट्टी और पानी अयोध्या भेजा जाएगा. इस संबंध में विहिप के नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरिहर धाम सहित जमुनिया नदी, बराकर नदी, झारखंड धाम, दुखहरण नाथ, सूर्य मंदिर मिर्जागंज, राजदाह धाम, श्री दुर्गा शक्ति मंदिर बगोदर आदि धार्मिक स्थलों से 25-25 ग्राम मिट्टी और जल अयोध्या के लिए भेजा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर शिलान्यास का दिन भगवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा, उस दिन संध्या ने लोगों से अपने घरों में दीप जलाने की भी अपील की है. इस कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक बजरंगी पटेल, प्रखंड मंत्री रंजीत यादव, विवेक कुमार, शशि कुमार महतो, विक्की मद्धेशिया आदि उपस्थित थे.

गिरिडीहः राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के लिए गिरिडीह जिले के धार्मिक स्थलों की मिट्टी और नदियों का जल शुक्रवार को अयोध्या भेजे के लिए रांची भेजा गया. मिट्टी और जल भेजे जाने के पूर्व शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों और नदियों से आई मिट्टी और जल को बगोदर स्थित श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में संकल्प किया.

विहिप ने अयोध्या भेजा मिट्टी और जल.
इसे भी पढ़ें- रांची: कार में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


मिट्टी और जल भेजा गया अयोध्या
विहिप के नेताओं द्वारा मिट्टी और जल रांची स्थित विहिप प्रांतीय कार्यालय भेजा गया. वहां से 26 जुलाई को मिट्टी और पानी अयोध्या भेजा जाएगा. इस संबंध में विहिप के नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरिहर धाम सहित जमुनिया नदी, बराकर नदी, झारखंड धाम, दुखहरण नाथ, सूर्य मंदिर मिर्जागंज, राजदाह धाम, श्री दुर्गा शक्ति मंदिर बगोदर आदि धार्मिक स्थलों से 25-25 ग्राम मिट्टी और जल अयोध्या के लिए भेजा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर शिलान्यास का दिन भगवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा, उस दिन संध्या ने लोगों से अपने घरों में दीप जलाने की भी अपील की है. इस कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक बजरंगी पटेल, प्रखंड मंत्री रंजीत यादव, विवेक कुमार, शशि कुमार महतो, विक्की मद्धेशिया आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.