गिरिडीहः जिले में एक सरकारी तालाब को बनाने के लिए विस्फोटक का उपयोग किया गया. जिसे ब्लास्ट कराने के बाद इलाके में हंगामा हो गया. ये मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इसको लेकर एक परिवार के साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: जमीन विवाद को लेकर बेंगाबाद में जमकर हुआ बवाल, पुलिस हस्तक्षेप के बाद भी मामले का नहीं हुआ निपटारा
सरकारी तालाब के निर्माण के दौरान विस्फोटक का इस्तेमाल और मारपीट की सूचना पर डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह मौके पर पहुंचे. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों के हंगामा को शांत कराया और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व मुखिया सह झामुमो नेता अर्जुन रवानी और मुकेश राय शामिल है.
धमाका करने पर हो गई मारपीटः बताया जाता है कि करहरबारी में सरकारी तालाब का निर्माण चल रहा है. तालाब निर्माण के दरमियान पत्थर मिल गया. इसी पत्थर को तोड़ने के लिए विस्फोटक के माध्यम से ब्लास्ट किया गया. इस विस्फोट से पूरा गांव हिल गया. इसका विरोध स्थानीय उप मुखिया लखन चौधरी व उसके घर वालों ने किया. यहीं पर लोगों की मारपीट हो गई. लखन चौधरी का कहना है कि अर्जुन रवानी व उसके गुर्गों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की. इसका कहना है कि विस्फोट भी अर्जुन के इशारे पर हुआ था.
क्या कहती है पुलिसः इस मामले को लेकर डीएसपी संजय राणा ने कहा कि पता चला कि सरकारी जमीन पर पत्थर तोड़ने के लिए अवैध तरीके से विस्फोट किया गया है. मौके से कुछ तार व मिट्टी बरामद की गई है. यहां पता चला कि तालाब निर्माण के लिए पत्थर तोड़ने के लिए कोलडीहा के शमशेर से मदद लिया गया था. इस मामले में अर्जुन रवानी को गिरफ्तार किया गया.