ETV Bharat / state

Giridih News: धानेश्वर महतो हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, लाठी मार्च निकाल पुलिस के खिलाफ भरी हुंकार - murder accused not arrested in giridih

गिरिडीह के चर्चित धानेश्वर महतो हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने लाठी मार्च निकाला. उन्होने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

धानेश्वर महतो हत्याकांड
धानेश्वर महतो हत्याकांड
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 1:46 PM IST

गिरिडीह: हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भाकपा माले के नेतृत्व में बगोदर के नावाडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को शाम 5 बजे अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बगोदर बाजार में लाठी मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.

यह भी पढ़ें: Giridih News: विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत, आम लोगों के लिए जहर

लाठी मार्च के बाद बगोदर बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा की गई. इसके माध्यम से नावाडीह के धानेश्वर महतो और बाराघाट के अनिल यादव हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. साथ ही मंझलाडीह के मनवा देवी अग्नि पीड़िता के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई.

धानेश्वर महतो हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की ग्रामीण कर रहे मांग: बता दें कि इसके एक दिन पहले बुधवार देर शाम में भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बगोदर बाजार में मशाल जुलूस भी निकाली थी. इसके चार दिन पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी हुई थी, जिसमें धानेश्वर महतो हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य परमेश्वर महतो ने कहा कि धानेश्वर महतो की मौत हुए एक महीना बीतने को है. होली के दिन आठ मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला था. वह विवेकनगर में अपने सहिया के घर वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन ने हत्या का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सभा को उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, मुस्ताक अंसारी, पवन महतो, संदीप जायसवाल, मुखिया सरिता देवी, पूर्व जिप सदस्य सरिता देवी आदि ने भी संबोधित किया.

गिरिडीह: हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. भाकपा माले के नेतृत्व में बगोदर के नावाडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को शाम 5 बजे अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बगोदर बाजार में लाठी मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.

यह भी पढ़ें: Giridih News: विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत, आम लोगों के लिए जहर

लाठी मार्च के बाद बगोदर बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा की गई. इसके माध्यम से नावाडीह के धानेश्वर महतो और बाराघाट के अनिल यादव हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. साथ ही मंझलाडीह के मनवा देवी अग्नि पीड़िता के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की गई.

धानेश्वर महतो हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की ग्रामीण कर रहे मांग: बता दें कि इसके एक दिन पहले बुधवार देर शाम में भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बगोदर बाजार में मशाल जुलूस भी निकाली थी. इसके चार दिन पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी हुई थी, जिसमें धानेश्वर महतो हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी.

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य परमेश्वर महतो ने कहा कि धानेश्वर महतो की मौत हुए एक महीना बीतने को है. होली के दिन आठ मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला था. वह विवेकनगर में अपने सहिया के घर वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन ने हत्या का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सभा को उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, मुस्ताक अंसारी, पवन महतो, संदीप जायसवाल, मुखिया सरिता देवी, पूर्व जिप सदस्य सरिता देवी आदि ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.