गिरिडीह: जमुआ प्रखंड में लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट खेल रहे युवकों को खदेड़ने गए अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है.
ग्रामीण हुए आक्रोशित
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा दो पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार को कस्तूरबा विद्यालय में बनाये गए क्वॉरेंटाइन वार्ड जा रहे थे. इसी दौरान पर्वतुडीह क्रिकेट मैदान में पचास की संख्या में युवक और बच्चों को क्रिकेट खेलते देख देवरी के सीओ और थाना प्रभारी की ओर से युवकों को खदेड़ कर भगाया जा रहा था. इस दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया. इसके बाद पर्वतुडीह और जमडीहा के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों के आक्रोश और हमला की करने की आशंका को देखते हुए अधिकारियो को पकड़े गए युवक को छोड़ना पड़ा.
इस बाबत देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार में बताया की पर्वतुडीह गांव में क्रिकेट खेल रहे युवको भगाने के क्रम में ग्रामीणों की ओर से हमला की स्थिति बनाकर दुर्व्यवहार किया गया. इस दौरान पकड़े गए युवक को छोड़ना पड़ा. कहा की मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.