ETV Bharat / state

गिरिडीहः रंगेहाथों पकड़ाया चोर, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई - गिरिडीह में करमाटांड में चोरी

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित करमाटांड़ गांव में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथों दबोच लिया. जबकि चोर का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

Villager caught stealing in Giridih
गिरिडीह में चोरी करते ग्रामीण ने पकड़ा चोर
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:39 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित करमाटांड़ गांव में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथों दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर चोर की पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि चोर का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों चोर करमाटांड़ निवासी लालबिहारी महतो के घर बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने घुसे थे. घरेलू सामान के अलावा चोर छत पर सोए हुए लोगों के पास से मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान अहले सुबह घर वाले जग गए और उन्हें चोरी की भनक लग गई. इसके बाद घर वालों ने भागने के क्रम में एक चोर को दबोच लिया.

Villager caught stealing in Giridih
गिरिडीह में चोरी करते ग्रामीण ने पकड़ा चोर

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के कलाकार की राज्य भर में हो रही है चर्चा, सोनू सूद ने भी कहा- "गजब के पेंटर हो भाई "

दबोचने के बाद ग्रामीणों ने जमकर पहले उसकी पिटाई की. इसके बाद घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना के बाद बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को थाना ले आई. बताया जाता है कि पकड़ा गया चोर दीपक मंडल थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव का रहने वाला है. वह पहले भी चोरी की वारदात में जेल भी जा चुका है. जानकारी के अनुसार बेंगाबाद मुख्य बाजार में लगभग दो साल पूर्व एक मोबाइल शॉप में चोरी की घटना में शामिल था. इसके बाद वह जेल भेजा गया था. जेल से आने के बाद वह आए दिन क्षेत्र में चोरी चकारी की घटना को अंजाम देता था.

गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित करमाटांड़ गांव में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथों दबोच लिया. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने जमकर चोर की पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि चोर का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, दोनों चोर करमाटांड़ निवासी लालबिहारी महतो के घर बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने घुसे थे. घरेलू सामान के अलावा चोर छत पर सोए हुए लोगों के पास से मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान अहले सुबह घर वाले जग गए और उन्हें चोरी की भनक लग गई. इसके बाद घर वालों ने भागने के क्रम में एक चोर को दबोच लिया.

Villager caught stealing in Giridih
गिरिडीह में चोरी करते ग्रामीण ने पकड़ा चोर

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के कलाकार की राज्य भर में हो रही है चर्चा, सोनू सूद ने भी कहा- "गजब के पेंटर हो भाई "

दबोचने के बाद ग्रामीणों ने जमकर पहले उसकी पिटाई की. इसके बाद घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना के बाद बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को थाना ले आई. बताया जाता है कि पकड़ा गया चोर दीपक मंडल थाना क्षेत्र के फुरसोडीह गांव का रहने वाला है. वह पहले भी चोरी की वारदात में जेल भी जा चुका है. जानकारी के अनुसार बेंगाबाद मुख्य बाजार में लगभग दो साल पूर्व एक मोबाइल शॉप में चोरी की घटना में शामिल था. इसके बाद वह जेल भेजा गया था. जेल से आने के बाद वह आए दिन क्षेत्र में चोरी चकारी की घटना को अंजाम देता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.