गिरिडीह: जमुआ थाना इलाके में एक महिला के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकत करते हुए वीडियो बना लिया. बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला पर एक पुरुष के साथ अकेले में मिलने का आरोप लगाकर ये हरकत की गई. इस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार(arrest) करते हुए जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए युवकों में अनुराग कुमार, अभय कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला अपराधी गिरफ्तार, पोस्टर और मोबाइल बरामद
जानें पूरा मामला
वारदात को लेकर जमुआ थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में महिला ने युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर अपने पति के साथ जमुआ बाजार(Jamua Bazar) गई थी. सामान खरीदने के बाद उनके पति ने कहा कि बाजार में काम है, तो वो पैदल ही घर की तरफ आने लगी. तभी प्रतापपुर मोड़ के पास चार लड़के आए और साथ में चलने को कहने लगे. आरोप है कि विरोध करने पर ये युवक साड़ी खींचने लगे. उसने अपने पति को फोन लगाया, सम्पर्क नहीं होने पर पति के दोस्त को फोन किया. पति के दोस्त ने उसे कहा कि वो एक घर में है, यहीं पर आ जाओ. वह उस मकान में पहुंची और मकान का शटर अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद ये युवक फिर वहां पहुंच गए और शटर को खोल कर अंदर आ गए. यहां पर इन युवकों ने उसके और उसके पति के दोस्त के साथ काफी बदतमीजी की. इस दौरान इनका वीडियो भी बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया(social media) पर वायरल कर दिया गया. बाद में गांव के अन्य लोगों के साथ पुलिस पहुंची और उसे सुरक्षित थाना लाया. महिला ने प्रतापपुर के अभय कुमार यादव, अनुराग कुमार, राहुल कुमार व जहांगीर अंसारी को नामजद कराया है. इधर, पकड़े गए युवकों का कहना था कि महिला और पुरुष एक घर में थे. उनको कुछ शक हुआ तो घर में चले गए थे.
क्या कहती है पुलिस
मामले पर जमुआ इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह(Jamua Inspector Naveen Kumar Singh) ने कहा कि एक महिला के साथ बदतमीजी की गई है. महिला ने चार युवकों पर छेड़खानी और वीडियो वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया है. वीडियो में युवकों की करतूत भी साफ दिख रही है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.