गिरिडीह: शहर के बरगंडा से सिहोडीह तिराहे तक की सड़क पूरी तरह से बदहाल है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. इन गड्ढों से होकर गुजरना लोगों की नियति बन चुकी है. बरसात में इन गड्ढों की स्थिति तालाब की तरह हो जाती है. इन गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटना भी होती है. शनिवार को इसी बदहाल गड्ढों से राज्यपाल का काफिला गुजरा. जिस काफिला की स्पीड हाई रहती है, उसकी स्पीड यहां थम सी गई. राज्यपाल का वाहन भी इन्हीं गड्ढों से हिचकोले खाते हुए गुजरा.
यह भी पढ़ें: AIIMS के वार्षिक समारोह में शिरकत करेंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
बताया जाता है कि शनिवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची से देवघर जा रहे थे. सड़क मार्ग से देवघर जाने के क्रम में जैसे ही राज्यपाल का काफिला बरगंडा स्थित उसरी नदी पर बने नए पुल से आगे बढ़ा तो सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र तक सभी वाहन की स्पीड कम हो गई. गड्ढों के कारण राज्यपाल का वाहन धीरे-धीरे इस मार्ग से गुजरा.
कई माह से खराब है सड़क: बता दें कि उसरी नदी पर अवस्थित नया पुल से लेकर सिहोडीह पुलिस सहायता केंद्र तक की सड़क खराब है. इस सड़क को बनाने की मांग लगातार हो रही है. लोगों का कहना है कि शहर की सभी सड़कें बन रही हैं तो इस सड़क को भी बनाना चाहिए. इन गड्ढों के कारण कई दफा जाम की भी स्थिति बन जाती है. सड़क पर गड्ढे होने के कारण इस मार्ग के अगल-बगल रह रहे लोगों की जिंदगी नारकीय हो गई है. जल-जमाव के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है.