गिरिडीह: गांधी जयन्ती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान झालसा के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रभारी) सह अध्यक्ष के मार्गदर्शन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जंयती (अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस) के पर जेल अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.
इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह मिथिलेश कुमार सिंह के अलावा संदीप कुमार बर्तम, रंजय कुमार, भूपेश चंद्र समड़, शंभू महतो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन जेल अदालत वीडिओ कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए.
इस दौरान उपस्थित बंदियों को कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया. दूसरी ओर हमारा संकल्प पुरानी पेंशन राष्ट्रीय आंदोलन के सदस्यों ने जिला संयोजक इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान कहा गया कि जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश को आजाद कराया. उसी प्रकार हम सभी कर्मचारी/पदाधिकारी/शिक्षक NPS से आजादी पाने और पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर आंदोलन करते हुए अपना उद्देश्य पूरा करने का प्रयास करेंगे.
झारखंड सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु वादा किया था और कल भी राज्य कार्यकारणी के सदस्यों के समक्ष वादा दुहराया गया है. मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हैं.
उन्होंने कहा कि आज का नारा हमारा संकल्प पुरानी पेंशन ही विकल्प है. कार्यक्रम में जिला संयोजक इम्तियाज अहमद के अलावा जिला संरक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा समेत कई मौजूद थे.
भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान
गांधी जयंती पर भाजपाइयों ने सफाई अभियान चलाया. भाजपाइयों ने गांधी चौक से अग्रसेन सेन चौक तक सफाई की. अभियान की अगुआई मेयर सुनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता विनय सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की. इसके पूर्व भाजपाइयों ने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.