ETV Bharat / state

यूपी के सांसद साक्षी महाराज भेजे गए 14 दिन के क्वॉरेंटाइन, कहा- इस तरह से रोकना ठीक नहीं - यूपी के सांसद साक्षी महाराज

झारखण्ड के गिरिडीह आये यूपी के सांसद साक्षीजी महाराज परेशानी में पड़ गए हैं. यहां जिला प्रशासन ने उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. अब इस कार्रवाई को सांसद राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.

MP Sakshi Maharaj
सांसद साक्षी महाराज
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:22 PM IST

गिरिडीह: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. वे 14 दिनों तक गिरिडीह के मकतपुर स्थित शांति भवन में रहेंगे. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सांसद ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि वे दो घंटा के लिए ही गिरिडीह आये थे यहां आश्रम में माताजी से मिलना था. इस यात्रा से पहले उन्होंने इसकी जानकारी राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ-साथ गिरिडीह जिला प्रशासन को दे दिया था. इसके बावजूद उन्हें रोका गया.

देखें पूरी खबर
दिन बदलेंगे तो देखा जायेगा

सांसद ने कहा कि परसो स्टैंडिंग कमिटी की बैठक है और वापसी का रिजर्वेशन है इसकी जानकारी सभी को है फिर भी रोका गया. साक्षी महाराज ने कहा कि राजनीति के तहत यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश से बाहर नहीं है, केंद्र में हमारी सरकार है.

सांसद साक्षी महाराज
डीसी को भी चेतायासांसद साक्षी जी महाराज ने कहा कि तमाशा बहुत समय तक नहीं रहेगा. आईएएस अधिकारी आईएएस ही रहेंगे सत्ता तो आनी जानी है. सांसद ने कहा कि झारखंड ने दूसरे दल के नेताओं का भी आना हुआ लेकिन इस तरह की हरकत नहीं की गई.
Sakshi Maharaj sent to Quarantine in Giridih
एसडीएम से बात करते साक्षी महाराज
क्या है पूरा मामलादरअसल, गिरिडीह के मकतपुर में शान्ति भवन हैं. इस शान्ति भवन से साक्षी जी महाराज का पुराना नाता है. यहां की माता जी को सांसद साक्षी मां मानते हैं और साल में कई बार यहां आते हैं. अभी माताजी की तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में शुक्रवार को वे यहां मिलने आये थे. इस यात्रा से पहले उन्होंने क्वॉरेंटाइन एग्जमशन (क्वॉरेंटाउन में नहीं जाने की अर्जी) के लिए आवेदन दिया था जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मुख्य सचिव के द्वारा दी गयी. जिसके बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सांसद को क्वॉरेंटाउन करने का निर्देश सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित को दिया.
Sakshi Maharaj sent to Quarantine in Giridih
मां से मिलते साक्षी महाराज
बेरिकेड लगाकर रोका गया वाहननिर्देश मिलने के बाद जब अधिकारी सांसद के संदर्भ में पता करने लगे तो यह जानकारी मिली की वे धनबाद के लिए निकल गए हैं. इसके बाद जिला से एसडीएम और मुफस्सिल पुलिस ने सांसद के वाहन का पीछा किया और पीरटांड़ थाना के सामने बेरिकेड लगाकर वाहन को रोका. पीरटांड़ थाना के सामने जब एसडीएम ने सांसद के वाहन को रोका तो साक्षी जी महाराज ने आपत्ति जाहिर की. इस पर एसडीएम ने सरकार के मुख्य सचिव और डीसी के आदेश की जानकारी सांसद को दी. इसपर एसडीएम ने साफ कहा कि राज्य के मुख्य सचिव का आदेश है और हर हाल में उन्हें क्वारेंटाइन में जाना होगा.

गिरिडीह: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. वे 14 दिनों तक गिरिडीह के मकतपुर स्थित शांति भवन में रहेंगे. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद सांसद ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि वे दो घंटा के लिए ही गिरिडीह आये थे यहां आश्रम में माताजी से मिलना था. इस यात्रा से पहले उन्होंने इसकी जानकारी राज्य सरकार के पदाधिकारियों के साथ-साथ गिरिडीह जिला प्रशासन को दे दिया था. इसके बावजूद उन्हें रोका गया.

देखें पूरी खबर
दिन बदलेंगे तो देखा जायेगा

सांसद ने कहा कि परसो स्टैंडिंग कमिटी की बैठक है और वापसी का रिजर्वेशन है इसकी जानकारी सभी को है फिर भी रोका गया. साक्षी महाराज ने कहा कि राजनीति के तहत यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश से बाहर नहीं है, केंद्र में हमारी सरकार है.

सांसद साक्षी महाराज
डीसी को भी चेतायासांसद साक्षी जी महाराज ने कहा कि तमाशा बहुत समय तक नहीं रहेगा. आईएएस अधिकारी आईएएस ही रहेंगे सत्ता तो आनी जानी है. सांसद ने कहा कि झारखंड ने दूसरे दल के नेताओं का भी आना हुआ लेकिन इस तरह की हरकत नहीं की गई.
Sakshi Maharaj sent to Quarantine in Giridih
एसडीएम से बात करते साक्षी महाराज
क्या है पूरा मामलादरअसल, गिरिडीह के मकतपुर में शान्ति भवन हैं. इस शान्ति भवन से साक्षी जी महाराज का पुराना नाता है. यहां की माता जी को सांसद साक्षी मां मानते हैं और साल में कई बार यहां आते हैं. अभी माताजी की तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में शुक्रवार को वे यहां मिलने आये थे. इस यात्रा से पहले उन्होंने क्वॉरेंटाइन एग्जमशन (क्वॉरेंटाउन में नहीं जाने की अर्जी) के लिए आवेदन दिया था जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया. इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मुख्य सचिव के द्वारा दी गयी. जिसके बाद डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सांसद को क्वॉरेंटाउन करने का निर्देश सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित को दिया.
Sakshi Maharaj sent to Quarantine in Giridih
मां से मिलते साक्षी महाराज
बेरिकेड लगाकर रोका गया वाहननिर्देश मिलने के बाद जब अधिकारी सांसद के संदर्भ में पता करने लगे तो यह जानकारी मिली की वे धनबाद के लिए निकल गए हैं. इसके बाद जिला से एसडीएम और मुफस्सिल पुलिस ने सांसद के वाहन का पीछा किया और पीरटांड़ थाना के सामने बेरिकेड लगाकर वाहन को रोका. पीरटांड़ थाना के सामने जब एसडीएम ने सांसद के वाहन को रोका तो साक्षी जी महाराज ने आपत्ति जाहिर की. इस पर एसडीएम ने सरकार के मुख्य सचिव और डीसी के आदेश की जानकारी सांसद को दी. इसपर एसडीएम ने साफ कहा कि राज्य के मुख्य सचिव का आदेश है और हर हाल में उन्हें क्वारेंटाइन में जाना होगा.
Last Updated : Aug 29, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.