ETV Bharat / state

Giridih News: छात्रा को कुचलते हुए पलटा हाइवा, लड़की की हालत गंभीर - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में पत्थर को लेकर चल रहे हाइवा की रफ्तार बेलगाम है. इसी बेलगाम रफ्तार का कहर गिरिडीह में बरपा है. यहां एक हाइवा ने लड़की को कुचल दिया है.

Uncontrolled hyva crushed girl student in Giridih
Uncontrolled hyva crushed girl student in Giridih
author img

By

Published : May 24, 2023, 8:18 AM IST

गिरीडीहः देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित एसएसबी कैंप के पास दुर्घटना घटी है. यहां एक अनियंत्रित हाइवा छात्रा को कुचलते हुए पलट गया. घटना बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Crime News: बाप के पागलपन की बलि चढ़ा बेटा, पत्नी बनी वजह!

जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव निवासी इस्माइल अंसारी की पुत्री सलाउन परवीन साइकिल ट्यूशन पढ़ने चतरो आयी थी. जहां पर वह सड़क के किनारे खड़ी थी. इस दौरान तेज गति से आ रहे पत्थर लदा हाइवा छात्रा को कुचलते हुए सड़क के किनारे बने कंपाउंड को तोड़कर पलट गया. घटना के बाद एसएसबी कैंप के जवानों के द्वारा छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. जहां पर उपचार के बाद छात्रा की नाजुक स्थिति को देखते हुए गिरीडीह रेफर कर दिया गया है.

इधर लोगों का कहना है कि पत्थर लदे हाइवा की रफ्तार काफी अधिक रहती है. कई वाहन बगैर नंबर व कागजात के ही संचालित हैं. वहीं कई हाइवा को चालक की जगह खलासी ही चलाते हैं. बुधवार की सुबह भी काफी तेज रफ्तार से वाहन को चलाया जा रहा था और यह हादसा हो गया.

डीजल के साथ दो गिरफ्तारः दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने चोरी के डीजल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में गपई गांव निवासी मनोज मण्डल और योगेंद्र मण्डल है. दोनों को सौ लीटर डीजल के साथ पकड़ा गया है. बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा क्षेत्र में संचालित हाइवा, सड़क निर्माण में लगी अन्य वाहनों से उसके चालक के साथ मिलकर डीजल की चोरी की जाती है और फिर बेचा जाता है.

गिरीडीहः देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित एसएसबी कैंप के पास दुर्घटना घटी है. यहां एक अनियंत्रित हाइवा छात्रा को कुचलते हुए पलट गया. घटना बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Crime News: बाप के पागलपन की बलि चढ़ा बेटा, पत्नी बनी वजह!

जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव निवासी इस्माइल अंसारी की पुत्री सलाउन परवीन साइकिल ट्यूशन पढ़ने चतरो आयी थी. जहां पर वह सड़क के किनारे खड़ी थी. इस दौरान तेज गति से आ रहे पत्थर लदा हाइवा छात्रा को कुचलते हुए सड़क के किनारे बने कंपाउंड को तोड़कर पलट गया. घटना के बाद एसएसबी कैंप के जवानों के द्वारा छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. जहां पर उपचार के बाद छात्रा की नाजुक स्थिति को देखते हुए गिरीडीह रेफर कर दिया गया है.

इधर लोगों का कहना है कि पत्थर लदे हाइवा की रफ्तार काफी अधिक रहती है. कई वाहन बगैर नंबर व कागजात के ही संचालित हैं. वहीं कई हाइवा को चालक की जगह खलासी ही चलाते हैं. बुधवार की सुबह भी काफी तेज रफ्तार से वाहन को चलाया जा रहा था और यह हादसा हो गया.

डीजल के साथ दो गिरफ्तारः दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने चोरी के डीजल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में गपई गांव निवासी मनोज मण्डल और योगेंद्र मण्डल है. दोनों को सौ लीटर डीजल के साथ पकड़ा गया है. बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा क्षेत्र में संचालित हाइवा, सड़क निर्माण में लगी अन्य वाहनों से उसके चालक के साथ मिलकर डीजल की चोरी की जाती है और फिर बेचा जाता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.