गिरिडीह: जिले के दो प्रतिष्ठित कारोबारी ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाना में शिकायत की है. दोनों के भिड़ंत की चर्चा पूरे शहर में है. मामला प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के मालिक प्रदीप कुमार अग्रवाल और सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के बीच का है. जहां प्रदीप ने गुड्डू पर अपशब्दों के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं गुड्डू सिंह ने स्कूल परिसर में आकर प्रदीप अग्रवाल पर उठवा लेने, दो लाख में बाहर से गुर्गें बुलाकर जान से मरवाने की धमकी देने समेत अन्य आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह के पचम्बा में पथराव की घटना के बाद सहमे हैं लोग, मकान बिक्री का चिपकाया पोस्टर
बता दें कि दोनों कारोबारी के आपस में उलझने की मुख्य वजह बकाया रकम है. इस संबंध में जहां प्रदीप ने गिरिडीह एसपी, झारखंड के मुख्यमंत्री, गिरिडीह विधायक, मुख्य सचिव झारखंड, पुलिस महानिदेशक झारखंड और गिरिडीह डीसी से शिकायत की है. वहीं गुड्डू ने गिरिडीह डीसी, गिरिडही एसपी, डीएसपी मुख्यालय वन, नगर थाना प्रभारी और पुलिस महानिदेशक झारखंड से शिकायत की है. इस मामले पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि दोनों की शिकायत मिली है. सनहा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रदीप का क्या है कहना: प्रदीप कुमार अग्रवाल ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उनका इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का शो-रूम है. जहां से गिरिडीह और आस-पास के सभी लोग नकद व उधार खरीदारी करते रहते हैं. उनके कंप्यूटर में यह सिस्टम है कि किसी व्यक्ति का उधार निश्चित दिनों के अंदर चुकता नहीं होने पर स्वत: उस व्यक्ति का अकाउंट लॉक हो जाता है और उसे उधार कोई भी सामान नहीं दिया जाता है. संजय सिंह उर्फ गुड्डू सुभाष पब्लिक स्कूल एवं अन्य संस्थानों के नाम से दुकान से उधार समान लेते रहते हैं. 4 जून को संजय के पुत्र ने उनकी दुकान से कुछ सामान खरीदा और अकाउंट में लिखने की बात की. सेल्समेन ने इनवॉएस एंट्री की तो पता चला कि पुराना बकाया होने के कारण अकाउंट लॉक है. इस पर काफी जरूरी होने और उस दिन लिए सामानों का भुगतान 15 दिनों में करने के लिखित आश्वासन के बाद सेल्समेन ने उन्हें सामान दे दिया. प्रदीप का कहना है कि 8 जून को उनका आदमी दोपहर डेढ़ बजे संजय के पास पुराना बकाया का तगादा करने गया तो संजय ने उसके आदमी के मोबाइल से ही उनके अकाउटेंट रूपक केडिया के साथ काफी गाली-गलौज की और जान से मारने, उठवा लेने व पिटवाने की धमकी दी. उसी रात पौने नौ बजे संजय सिंह ने उन्हें भी गालियां दी और उठवा लेने, पिटवाने व जान से मारने की धमकी दी.
प्रदीप ने प्रशासन से की यह मांग: प्रदीप ने एसपी गिरिडीह से संजय सिंह को मिले अंगरक्षक को हटा लेने की मांग की है. इसके अलावा हथियारों की अनुज्ञप्ति भी रद्द कर उसके हथियार को जब्त करने की मांग की है. प्रदीप का कहना है कि संजय के पास दो लाईसेंसी हथियार और दो पुलिस के अंगरक्षक भी हैं, जो हमेशा उसके साथ रहते हैं. प्रदीप के अनुसार संजय ने दो माह से इसी तरह की हरकत कई लोगों के साथ की है. कोई अपना बकाया मांगने उसके पास जाता है तो वह अपने बॉडीगार्ड्स से उसे धक्के दिलवाकर बाहर करवा देता है.
संजय सिंह का क्या है आरोप: संजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने गिरिडीह डीसी से इस मामले में लिखित शिकायत की है. उसने कहा है कि कि वे लगभग 40 सालों से गिरिडीह को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होकर सेवा करते आ रहे हैं और तत्काल में ऑर्बिट होटल लेने के बाद गिरिडीह में सेवा दे रहा है. संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 9 जून को उसके स्कूल परिसर में प्रदीप इलेक्ट्रिक के मालिक प्रदीप अग्रवाल तीन चार आदमी के साथ आए और धमकी भरे शब्द में ये कहने लगे कि उनका कुछ बकाया है और बकाया अभी तक नहीं मिला है. इस पर उन्होंने प्रदीप से कहा कि बिल उनके यहां भेजे और पेमेंट मंगवा लें. शादी ब्याह होने के कारण अगर मुलाकात नहीं हो पायी होगी तो उनके बिल का भुगतान कर दिया जायेगा. संजय का कहना है कि प्रदीप ने उन्हें उठवा लेने, दो लाख में बाहर के गुर्गों को बुलाकर जान से मरवा देने की धमकी दी है.