गिरिडीह: अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के खिलाफ सरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है.
बगोदर के सरिया अनुमंडल स्थित सरिया थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने एक सप्ताह पहले सरिया के निमाटांड में एक बोलेरो वाहन को चोरी करने का प्रयास किया गया था, लेकिन ग्रामीणों की सजगता के कारण वाहन चोरी करने में चोर असफल रहे थे. इधर, पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को सभी चोर पुलिस को देखकर जिस बोलेरो वाहन से भाग रहे थे, उसे बिरनी अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए थे. जिसे बाद में बिरनी पुलिस ने जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें- रांची में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध, हज हाउस के पास भारी संख्या में जुटी महिलाएं
इस संबंध में एसडीपीओ विनोद महतो ने बताया कि जब्त बोलेरो के मालिक का पता लगाने पर इस बात का खुलासा हुआ कि उनकी बोलेरो को बंगाल जाने के लिए बुक किया गया था. बुक करने वाला व्यक्ति का नाम-पता मिलते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस गिरोह ने हजारीबाग, रामगढ़ में पहले भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्तार चोरों का नाम संतोष कुमार राम और विक्रम कुमार है.