ETV Bharat / state

मुर्गियों से लदे पिकअप वैन में ले जाया जा रहा था शराब, पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार - गिरिडीह मे अवैध शराब की पेटी बरामद

गिरिडीह में शराब तस्कर मुर्गे से लदे वाहन में शराब की पेटी ले जा रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को वाहन से 40 पेटी शराब बरामद हुआ है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Two illegal liquor smugglers arrested in Giridih
अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 4:28 PM IST

गिरिडीह: जिले में अवैध शराब के कारोबारी ने इस बार बिल्कुल नए तरीके से शराब तस्करी की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. शराब कारोबारी मुर्गियों से लदे वाहन में तस्करी के लिए कई पेटी शराब ले जा रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई और वाहन समेत आरोपियों को धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रविवार की रात एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली की मुर्गियों से लदी एक वाहन में शराब लोड है, जिसे बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र को कार्रवाई का निर्देश दिया गया, जिसके बाद डीएसपी और पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दलबल के साथ वाहन की तलाशी लेने में लग गए. डीएसपी की नजर जैसे ही मुर्गियों से लदे पिकअप वैन पर नजर पड़ी और ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मयों ने उसे दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीहः विवाहिता की जलने से हुई मौत, मायकेवालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

पिकअप वैन की तलाशी करने पर 40 पेटी शराब बरामद किया गया. इस मामले में वाहन पर सवार धनबाद पॉलटेकनिक कॉलेज के एक छात्र नीतीश कुमार और बिहार के मुंगेर निवासी अमित कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया.

धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था शराब
पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि धनबाद के गोविंदपुर में शराबा की पेटियों को लोड किया गया था, जिसे जमुआ-चतरा के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी थी. उसने बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिए ही मुर्गियों से लदे वाहन को शराब तस्करी के लिए उपयोग में लाया गया था.

डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में कौन-कौन शामिल हैं उन्हें भी चिन्हित किया गया है.

गिरिडीह: जिले में अवैध शराब के कारोबारी ने इस बार बिल्कुल नए तरीके से शराब तस्करी की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. शराब कारोबारी मुर्गियों से लदे वाहन में तस्करी के लिए कई पेटी शराब ले जा रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई और वाहन समेत आरोपियों को धर दबोचा.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रविवार की रात एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली की मुर्गियों से लदी एक वाहन में शराब लोड है, जिसे बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र को कार्रवाई का निर्देश दिया गया, जिसके बाद डीएसपी और पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दलबल के साथ वाहन की तलाशी लेने में लग गए. डीएसपी की नजर जैसे ही मुर्गियों से लदे पिकअप वैन पर नजर पड़ी और ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, तो उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मयों ने उसे दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीहः विवाहिता की जलने से हुई मौत, मायकेवालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

पिकअप वैन की तलाशी करने पर 40 पेटी शराब बरामद किया गया. इस मामले में वाहन पर सवार धनबाद पॉलटेकनिक कॉलेज के एक छात्र नीतीश कुमार और बिहार के मुंगेर निवासी अमित कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया.

धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था शराब
पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि धनबाद के गोविंदपुर में शराबा की पेटियों को लोड किया गया था, जिसे जमुआ-चतरा के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी थी. उसने बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिए ही मुर्गियों से लदे वाहन को शराब तस्करी के लिए उपयोग में लाया गया था.

डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में कौन-कौन शामिल हैं उन्हें भी चिन्हित किया गया है.

Intro:गिरिडीह. अवैध शराब के धंधेबाजों ने इस बार बिल्कुल नये तरीके से शराब की तस्करी की योजना बना रखी लेकिन इसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस ने मुर्गियों से लदे उस वाहन को पकड़ लिया जिसके अंदर शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुई थी. वाहन के साथ धनबाद के एक युवक व मुंगेर एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. Body:बताया जाता हे कि रविवार की रात एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को सूचना मिली की मुर्गियों से लदी एक वाहन में शराब लोड है जिसे बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. निर्देश पर रविवार की देर रात से ही डीएसपी व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह दलबल के साथ पचंबा के समीप वाहनों पर नजर रखने लगे. मध्य रात्रि को एक पिकअप वैन पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस बल ने जब वाहन को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार को तेज कर दिया. इस बीच जवानों ने किसी तरह वाहन को पकड़ लिया. वाहन की तलाशी ली गयी तो सामने में देशी मुर्गियां मिली. जब पूरी तलाशी ली गयी तो उसके अंदर छिपाकर रखी हुई 40 पेटी शराब को बरामद किया गया. इस मामले में वाहन पर सवार धनबाद के बारामुंडी नियर पॉलटेकनिक कॉलेज धनाबद के नीतीश कुमार व बिहार के मुंगेर छोटी यमनागढ निवासी अमित कुमार पासवान को गिरफ्तार किय गया.Conclusion:धनबाद में लोड कर बिहार ले जाने की थी तैयारी
पकड़े गये दोनों युवकों से पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की तो यह बात सामने आयी की धनबाद के गोविंदपुर में शराबा की पेटियों को लोड किया गया था. वाहन को जमुआ-चतरो के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी थी. यह भी बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिये ही मुर्गियों के वाहन को शराब की तस्करी के लिये उपयोग में लाया जा रहा था.

धंधे में शामिल लोगों को किया गया चिन्हित: डीएसपी
डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस अवैध धंधे में कौन-कौन से लोग शामिल है उन्हें भी चिन्हित किया गया है. शराब नकली है या असली इसकी भी जांच की जा रही है.

बाइट: संतोष कुमार मिश्रा, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.