ETV Bharat / state

Karate championship: गिरिडीह में दो दिवसीय इंडो-नेपाल कराटे प्रतियोगिता, कई प्रतिभागी ले रहे हिस्सा - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई.

Two day Indo Nepal Karate Competition in Giridih
Two day Indo Nepal Karate Competition in Giridih
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:59 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः जिले में दो दिवसीय इंडो-नेपाल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के एक निजी स्कूल में किया गया है. दो दिनों तक खिलाड़ी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Yuva Bachao Desh Bachao Mission: गुजरात के रुपेश मकवाना 6 हजार किमी की लगा रहे दौड़, ईटीवी भारत से साझा किए विचार

प्रतियोगिता से पहले निकाली गई जागरुकता रैलीः प्रतियोगिता की शुरुआत करने से पहले कराटे चैंपियनशिप के प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों द्वारा रैली निकाली गई. इस जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया गया. जागरुकता रैली के बाद स्कूल में प्रतियोगिता शुरू की गई. प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ी अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता के बारे में कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और स्कूल की प्रिंसिपल पुनीत कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बीच कराटे के प्रति जागरुकता आएगी. इसके साथ ही प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में आत्मरक्षा की तकनीक के बारे में जागरूक करना है. जिससे कि समय आने पर वो सेल्फ डिफेंस के जरिए अपन बचाव कर सकें.

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर निकली रैलीः दूसरी तरफ पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बीएड के छात्र छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. साइकल पर सवार होकर विद्यार्थियों ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा. यह रैली शहर और आसपास के इलाके का भ्रमण करते हुए झंडा मैदान पहुंची. यहां बताया गया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधों को सुरक्षित रखना जरूरी है. साथ ही साथ साइकिल का उपयोग कर के हम पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं.

देखें वीडियो

गिरिडीहः जिले में दो दिवसीय इंडो-नेपाल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के एक निजी स्कूल में किया गया है. दो दिनों तक खिलाड़ी अपने कला का प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Yuva Bachao Desh Bachao Mission: गुजरात के रुपेश मकवाना 6 हजार किमी की लगा रहे दौड़, ईटीवी भारत से साझा किए विचार

प्रतियोगिता से पहले निकाली गई जागरुकता रैलीः प्रतियोगिता की शुरुआत करने से पहले कराटे चैंपियनशिप के प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों द्वारा रैली निकाली गई. इस जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया गया. जागरुकता रैली के बाद स्कूल में प्रतियोगिता शुरू की गई. प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ी अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता के बारे में कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और स्कूल की प्रिंसिपल पुनीत कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के बीच कराटे के प्रति जागरुकता आएगी. इसके साथ ही प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों में आत्मरक्षा की तकनीक के बारे में जागरूक करना है. जिससे कि समय आने पर वो सेल्फ डिफेंस के जरिए अपन बचाव कर सकें.

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर निकली रैलीः दूसरी तरफ पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बीएड के छात्र छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई. साइकल पर सवार होकर विद्यार्थियों ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा. यह रैली शहर और आसपास के इलाके का भ्रमण करते हुए झंडा मैदान पहुंची. यहां बताया गया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधों को सुरक्षित रखना जरूरी है. साथ ही साथ साइकिल का उपयोग कर के हम पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.