गिरिडीह: जिला के साइबर थाना में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया गया है. साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि गुप्त सूचना पर गांडेय थाना क्षेत्र के महुआसिंघा में छापेमारी की गयी. साइबर थाना के प्रशिक्षु दारोगा मो. शकील अहमद की अगुवाई में हुई छापामारी में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के महुवासिंघा के निवास कुमार सिंह और देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के ननुवाडीह के विनोद मंडल शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः रांची में खुला NIA का दफ्तर, कई बड़े मामलों की जांच में आएगी तेजी
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
गांडेय थाना क्षेत्र के जोकटियाबाद के मुकेश तिवारी नामक साइबर अपराधी भागने में सफल रहा है. इस मामले को लेकर प्रशिक्षु दारोगा मो. शकील अहमद के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में तीनों साइबर अपराधियों पर संगठित होकर एक साजिश के तहत सोशल इंजीनियरिंग का प्रयोग कर चालबाजी से बैंक ग्राहकों को एटीएम कार्ड का वेरिफिकेशन करने के नाम पर एटीएम कार्ड नंबर, पासवर्ड नंबर और अन्य निजी जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते हैं.