ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो अपराधी गिरफ्तार, लूट और डकैती कांड में था शामिल

गिरिडीह में पुलिस ने लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अपराधियों ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये की लूट और छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:38 AM IST

Two criminals arrested in Giridih
अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह: जिले में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. दबोचे गए अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी अमित रेणु ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट और छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी के घर में डकैती की घटना में शामिल थे. उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर
जमुआ थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारीबेंगाबाद थाना में अंकित कांड संख्या 146/20 एवं 230/20 के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग क्षेत्रो में छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के क्रम में सुराग मिलने पर गठित टीम ने जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी से रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान रणधीर कुमार ने सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये लूटने की बात स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी जनार्दन हाजरा उर्फ चंद्रदेव हाजरा की संलिप्तता भी बताई, जिसके बाद पुलिस टीम ने जनार्दन उर्फ चंद्रदेव हाजरा को गिरफ्तार किया. चंद्रदेव हाजरा ने भी घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. कड़ी पूछताछ के बाद जनार्दन हाजरा ने गल्ला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में डकैती कांड में भी शामिल रहने की बात बताई. जनार्दन हाजरा की निशानदेही पर पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: पुलिस को मिली सफलता, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

लूट और डकैती कांड में था शामिल
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा रोड पर पसराटांड़ नदी के पास 17 जुलाई को छोटकी खरगडीहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जयप्रकाश वर्मा से एक लाख अस्सी हजार रुपये और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जबकि धनतेरस के दिन रात के समय छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी मुकेश सिंह उर्फ बच्चू सिंह के घर में डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर डकैती कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

टीम में शामिल थे पदाधिकारी
छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई सुनील कुमार सिंह, धंनजीव सिंह, कृष्णचंद्र सिंह, राजेश कुमार के साथ सशत्र बल के जवान शामिल थे.

गिरिडीह: जिले में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. दबोचे गए अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी अमित रेणु ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट और छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी के घर में डकैती की घटना में शामिल थे. उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर
जमुआ थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारीबेंगाबाद थाना में अंकित कांड संख्या 146/20 एवं 230/20 के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग क्षेत्रो में छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के क्रम में सुराग मिलने पर गठित टीम ने जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी से रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान रणधीर कुमार ने सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये लूटने की बात स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी जनार्दन हाजरा उर्फ चंद्रदेव हाजरा की संलिप्तता भी बताई, जिसके बाद पुलिस टीम ने जनार्दन उर्फ चंद्रदेव हाजरा को गिरफ्तार किया. चंद्रदेव हाजरा ने भी घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. कड़ी पूछताछ के बाद जनार्दन हाजरा ने गल्ला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में डकैती कांड में भी शामिल रहने की बात बताई. जनार्दन हाजरा की निशानदेही पर पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: पुलिस को मिली सफलता, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

लूट और डकैती कांड में था शामिल
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा रोड पर पसराटांड़ नदी के पास 17 जुलाई को छोटकी खरगडीहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जयप्रकाश वर्मा से एक लाख अस्सी हजार रुपये और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जबकि धनतेरस के दिन रात के समय छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी मुकेश सिंह उर्फ बच्चू सिंह के घर में डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर डकैती कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

टीम में शामिल थे पदाधिकारी
छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई सुनील कुमार सिंह, धंनजीव सिंह, कृष्णचंद्र सिंह, राजेश कुमार के साथ सशत्र बल के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.