गिरिडीह: जिले में लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. दबोचे गए अपराधियों के पास से लूट के मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी अमित रेणु ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से एक लाख अस्सी हजार रुपये लूट और छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी के घर में डकैती की घटना में शामिल थे. उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह: पुलिस को मिली सफलता, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार
लूट और डकैती कांड में था शामिल
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा रोड पर पसराटांड़ नदी के पास 17 जुलाई को छोटकी खरगडीहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जयप्रकाश वर्मा से एक लाख अस्सी हजार रुपये और मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जबकि धनतेरस के दिन रात के समय छोटकी खरगडीहा निवासी गल्ला व्यवसायी मुकेश सिंह उर्फ बच्चू सिंह के घर में डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर डकैती कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
टीम में शामिल थे पदाधिकारी
छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई सुनील कुमार सिंह, धंनजीव सिंह, कृष्णचंद्र सिंह, राजेश कुमार के साथ सशत्र बल के जवान शामिल थे.