ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो सगे भाइयों की मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी तबीयत - भाई की मौत

गिरिडीह के गावां में दो सगे भाई की मौत हो गई है. दोनों शराब पीने के बाद घर आए थे, जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

two-brothers-died-in-giridih
दो भाइयों की मौत
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:51 PM IST

गिरिडीह: जिले के गावां थाना इलाके के जमडार में दो सगे भाई की मौत हो गई. मृतकों में राजेंद्र मोदी का 24 वर्षीय बेटा विकास मोदी और 19 वर्षीय अकाश मोदी शामिल हैं. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दोनों बहन के घर से खाना खाकर और शराब पीकर घर लौटे थे, उसके बाद तबीयत बिगड़ी तो राजेन्द्र को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं आकाश मोदी को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल

लॉकडाउन में आए थे घर
राजेंद्र मोदी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा विकास मोदी शादी शुदा और एक बच्चे का पिता था और अपने छोटे भाई के साथ बेंगलोर में रह कर काम करता था, कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में दोनों भाई घर आए थे और टेंपू चलाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे, मंगलवार की रात दोनों ने समधी के यहां शराब पिया था, घर आते ही दोनों को पेट दर्द शुरू हो गया था, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए कोडरमा ले जाया गया, जहां विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आकाश का भी इलाज दौरान रांची रिम्स में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि कोडरमा में दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इधर सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

गिरिडीह: जिले के गावां थाना इलाके के जमडार में दो सगे भाई की मौत हो गई. मृतकों में राजेंद्र मोदी का 24 वर्षीय बेटा विकास मोदी और 19 वर्षीय अकाश मोदी शामिल हैं. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि दोनों बहन के घर से खाना खाकर और शराब पीकर घर लौटे थे, उसके बाद तबीयत बिगड़ी तो राजेन्द्र को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं आकाश मोदी को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 लोग घायल

लॉकडाउन में आए थे घर
राजेंद्र मोदी ने बताया कि उनका बड़ा बेटा विकास मोदी शादी शुदा और एक बच्चे का पिता था और अपने छोटे भाई के साथ बेंगलोर में रह कर काम करता था, कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में दोनों भाई घर आए थे और टेंपू चलाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे, मंगलवार की रात दोनों ने समधी के यहां शराब पिया था, घर आते ही दोनों को पेट दर्द शुरू हो गया था, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए कोडरमा ले जाया गया, जहां विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं आकाश का भी इलाज दौरान रांची रिम्स में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि कोडरमा में दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इधर सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.