ETV Bharat / state

विवाह कार्यक्रम में जा रहे 2 सगे भाइयों की हत्या, तालाब में तैरती मिली लाश

गिरीडीह: जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है. बच्चों का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गिरीडीह में दो बच्चों की हत्या.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 11:29 PM IST

गिरीडीह: जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है. दोनों बच्चों का शव थाना इलाके के चौधरीडीह तालाब से शुक्रवार की शाम को बरामद किया गया है. बच्चों का शव मिलने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, बच्चे गांडेय के चरघरा निवासी मुकेश यादव के बेटे हैं. दोनों की पहचान सोनू कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल दलदला गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. गुरूवार की सुबह जब बच्चों को खोजा गया तो दोनों लापता मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

गिरीडीह में दो बच्चों की हत्या.

इस बीच शुक्रवार की शाम को तालाब में कुछ लोग मछली पकड़ने गए तो दोनों बच्चों का शव तालाब के पानी पर तैरता मिला. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को तालाब से निकाला. दोनों बच्चों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. इस मामले को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है. वही, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मासूमों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शव को देखने से लग रहा है कि हत्या 36-38 घंटे पहले की गई है.

गिरीडीह: जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है. दोनों बच्चों का शव थाना इलाके के चौधरीडीह तालाब से शुक्रवार की शाम को बरामद किया गया है. बच्चों का शव मिलने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, बच्चे गांडेय के चरघरा निवासी मुकेश यादव के बेटे हैं. दोनों की पहचान सोनू कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल दलदला गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. गुरूवार की सुबह जब बच्चों को खोजा गया तो दोनों लापता मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने छानबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

गिरीडीह में दो बच्चों की हत्या.

इस बीच शुक्रवार की शाम को तालाब में कुछ लोग मछली पकड़ने गए तो दोनों बच्चों का शव तालाब के पानी पर तैरता मिला. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को तालाब से निकाला. दोनों बच्चों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. इस मामले को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है. वही, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मासूमों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शव को देखने से लग रहा है कि हत्या 36-38 घंटे पहले की गई है.

Intro:गिरिडीह. अहिल्यापुर थाना इलाके में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. दोनों बच्चों का शव थाना इलाके के चौधरीडीह तालाब से शुक्रवार की शाम को बरामद किया गया है. मृतक बच्चे गांडेय के चरघरा निवासी मुकेश यादव के पुत्र 5 वर्षीय सोनू कुमार व 3 वर्षीय छोटू कुमार हैं. बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल दलदला गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. गुरूवार की सुबह जब बच्चों को खोजा गया तो दोनों लापता मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी और पुलिस ने छानबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस बीच शुक्रवार की शाम को तालाब में कुछ लोग मछली मारने गये तो दोनों बच्चों का शव तालाब की पानी पर तैरता मिला. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को तालाब से निकाला. दोनों बच्चों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, केहुनी व अन्य हिस्से पर लोहे का छङ घोपने व छङ को गर्म कर दागने के निशान मिले हैं. इन निशानों को देखकर साफ लगाता है कि दोनों की हत्या बेरहमी से की गयी है.Body:आझो-गुणी समेत विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच
इधर बच्चों का शव मिलने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी. यह पता लगाया जा रहा है कि घर में अलग-अलग स्थानों पर सोये इन दोनों बच्चों को किसने उठाया था. मृतकों के माता-पिता व उसके अन्य परिजनों से किसी की दुश्मनी तो नहीं थी. शरीर में लोहे के छङ से दागने के निशान को देखते हुए पुलिस यह भी पङताल कर रही है कि कहीं इन बच्चों की हत्या ओझा-गुणी के चक्कर में तो नहीं की गयी थी. इस मामले को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

जल्द पकङे जायेंगे हत्यारे: पुनि
पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मासूमों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कहा कि शव को देखने से लग रहा है कि हत्या 36-38 घंटे पहले की गयी है.Conclusion:बाइट: जितेंद्र ठाकुर, इंस्पेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.