ETV Bharat / state

कॉन्ट्रेक्टर से लेवी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गिरिडीह में लेवी मांगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को नक्सल गतिविधि की धारा के तहत जेल भेज दिया गया है.

Two arrested for demanding levy
Two arrested for demanding levy
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 9:05 AM IST

गिरिडीह: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लेवी मांगने के लिए उपयोग में लाये गए मोबाइल फोन और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार राणा ने पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय में दी.

ये भी पढ़ें: दुमकाः सड़क निर्माण कंपनी से मांगी लेवी, डीआईजी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

डीएसपी राणा ने बताया कि जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी-हरकुंड-गुनियाथर रोड तथा बलियारी नदी पुल, हरकुंड पुल और कारीपहाड़ी पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से नक्सली के नाम पर लेवी मांगा गया था. ठेकेदार को नक्सली पर्ची देकर और फोन से यह लेवी मांगी गई थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भेलवाघाटी थाना प्रभारी ने मामले का सत्यापन कराया. इसके बाद इस संबंध में 10 जनवरी 2023 को भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 03/2023 के तहत मामाला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गयी.


24 घंटे में लेवी मांगने वालों तक पहुंची पुलिस: एसपी अमित रेणु ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके त्वरित उद्भेदन और दोषियों की धर पकड़ के लिए एसडीपीओ खोरीमहुआ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था. टीम में एसडीपीओ महतो के अलावा गावां अंचल के पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश कुमार, पुअनि तोबिय करकेट्टा, पुअनि संगम पाठक एवं तकनिकी शाखा के आरक्षी जोधन महतो शामिल थे. एसपी का निर्देश मिलते ही एसडीपीओ ने मामले की तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश के दौरान एसडीपीओ को कुछ तकनिकी साक्ष्य मिले, इसके बाद मानवीय आधार पर भी टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर अनुसंधान किया गया. इसी क्रम में टम ने लेवी मांगने वाले दो नक्सलियों को छापामारी कर धर दबोचा.

डीएसपी राणा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव निवासी विकास कुमार यादव एवं रमनीटांड़ गांव निवासी थानु सिंह शामिल है. उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही. जल्दी ही अन्य नक्सलियों भी गिरफ्तारी हो जाएगी.

गिरिडीह: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लेवी मांगने के लिए उपयोग में लाये गए मोबाइल फोन और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार राणा ने पपरवाटांड़ स्थित न्यू समाहरणालय में दी.

ये भी पढ़ें: दुमकाः सड़क निर्माण कंपनी से मांगी लेवी, डीआईजी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

डीएसपी राणा ने बताया कि जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी-हरकुंड-गुनियाथर रोड तथा बलियारी नदी पुल, हरकुंड पुल और कारीपहाड़ी पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से नक्सली के नाम पर लेवी मांगा गया था. ठेकेदार को नक्सली पर्ची देकर और फोन से यह लेवी मांगी गई थी. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद नक्सली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भेलवाघाटी थाना प्रभारी ने मामले का सत्यापन कराया. इसके बाद इस संबंध में 10 जनवरी 2023 को भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 03/2023 के तहत मामाला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की गयी.


24 घंटे में लेवी मांगने वालों तक पहुंची पुलिस: एसपी अमित रेणु ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके त्वरित उद्भेदन और दोषियों की धर पकड़ के लिए एसडीपीओ खोरीमहुआ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था. टीम में एसडीपीओ महतो के अलावा गावां अंचल के पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी अवधेश कुमार, पुअनि तोबिय करकेट्टा, पुअनि संगम पाठक एवं तकनिकी शाखा के आरक्षी जोधन महतो शामिल थे. एसपी का निर्देश मिलते ही एसडीपीओ ने मामले की तफ्तीश शुरू की. तफ्तीश के दौरान एसडीपीओ को कुछ तकनिकी साक्ष्य मिले, इसके बाद मानवीय आधार पर भी टीम द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर अनुसंधान किया गया. इसी क्रम में टम ने लेवी मांगने वाले दो नक्सलियों को छापामारी कर धर दबोचा.

डीएसपी राणा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव निवासी विकास कुमार यादव एवं रमनीटांड़ गांव निवासी थानु सिंह शामिल है. उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही. जल्दी ही अन्य नक्सलियों भी गिरफ्तारी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.