ETV Bharat / state

गिरिडीह: मोबाइल दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन चोरों को भेजा गया जेल

गिरिडीह जिले में 16 दिन पूर्व गिरिडीह नगर थाना इलाके में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

Three thieves arrested in Giridih
गिरिडीह में तीन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 4:04 PM IST

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 16 दिन में नगर पुलिस ने खुलासा किया है. इतना ही नहीं चोरी में शामिल तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों को गुरुवार की देर शाम को मेडिकल और कोरोना जांच के बाद न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. गुरुवार की रात को मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जेल गए चोरों में नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मुहल्ला के देवा भुइयां और ऑफिसर्स कॉलोनी खटाल के पास के बबलु पंडित और छोटू पंडित शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों के पास से चोरी के 9 मोबाइल और एक चांदी का सिक्का बरामद किया गया है. बतातें चलें कि हुट्टी बाजार निवासी रोहित रंजन बस स्टैंड रोड में स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी थी, चोरी 23 जून की रात हुई थी. 24 जून को रोहित ने दुकान खोला तो उसे पता चला कि दुकान के पीटे शटर के नीचे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान से 15 पीस नए मोबाइल समेत अन्य सामन चोरी हुआ था. इसके बाद इस संबंध में नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर थाना प्रभारी आदिकांत के निर्देश पर प्रशिक्षु दारोगा रोशनी सुरीन मामले की पड़ताल में जुटी थी और चोरों का पता लगाया जा रहा था.

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 16 दिन में नगर पुलिस ने खुलासा किया है. इतना ही नहीं चोरी में शामिल तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों को गुरुवार की देर शाम को मेडिकल और कोरोना जांच के बाद न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. गुरुवार की रात को मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जेल गए चोरों में नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मुहल्ला के देवा भुइयां और ऑफिसर्स कॉलोनी खटाल के पास के बबलु पंडित और छोटू पंडित शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों के पास से चोरी के 9 मोबाइल और एक चांदी का सिक्का बरामद किया गया है. बतातें चलें कि हुट्टी बाजार निवासी रोहित रंजन बस स्टैंड रोड में स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना घटी थी, चोरी 23 जून की रात हुई थी. 24 जून को रोहित ने दुकान खोला तो उसे पता चला कि दुकान के पीटे शटर के नीचे की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दुकान से 15 पीस नए मोबाइल समेत अन्य सामन चोरी हुआ था. इसके बाद इस संबंध में नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर थाना प्रभारी आदिकांत के निर्देश पर प्रशिक्षु दारोगा रोशनी सुरीन मामले की पड़ताल में जुटी थी और चोरों का पता लगाया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.