ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ मंदिर में संदिग्धः पकड़े तीनों युवक गिरिडीह जिला के, कुंडली खंगाल रही जिला पुलिस - झारखंड न्यूज अपडेट

काशी विश्वनाथ मंदिर में पकड़े गए तीनों संदिग्ध गिरिडीह जिला के (Giridih district three suspects caught in Kashi) हैं. जिला की पुलिस इन तीनों की कुंडली खंगाली रही है. इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उनका आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.

three suspects caught in Kashi Vishwanath Dham are from Giridih district
गिरिडीह
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 12:00 PM IST

गिरिडीहः उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन संदिग्ध पकड़े गए हैं. तीनों संदिग्धों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही (Giridih district three suspects caught in Kashi) है. दूसरी तरफ इसे लेकर गिरिडीह पुलिस भी सक्रिय है और तीनों के बारे में जानकारी जमा कर रही है क्योंकि ये तीनों गिरिडीह जिला के ही रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ

काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के दौरान गेट नंबर 4 से सीआरपीएफ ने तीन संदिग्धों को पकड़ा (suspects caught in Kashi Vishwanath Dham). इनमें दो विशेष समुदाय से हैं और तीनों गिरिडीह के रहनेवाले हैं. इन तीनों से यूपी पुलिस के अलावा खुफिया विभाग ने पूछताछ की है. पूछताछ में विशेष जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी प्रकार का संदिग्ध सामान भी मिला है. इसके बावजूद तीनों की कुंडली को खंगाला गया है. यूपी पुलिस की सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने बनियाडीह निवासी मुक्तेश्वर सिंह उर्फ एलबी सिंह, बुढ़ियाखाद निवासी मो. निसार उर्फ राजन और बेंगाबाद के सोनबाद निवासी मो. मुख्तार की जानकारी इकट्ठा की है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो एलबी सिंह कोयला का कारोबारी रहा है और वाहन चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. जबकि निसार व मो मुख्तार के संदर्भ में अभी पड़ताल की जा रही है. इधर कहा जा रहा है कि संभवतः तीनों एक साथ ही घूमने निकले हों और काशी विश्वनाथ मंदिर चले गए. चूंकि काशी विश्वनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक है. ऐसे में सुरक्षा बलों को इनपर शक हुआ और तीनों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की है.

क्या है मामलाः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से रविवार की शाम आरती के समय तीन संदिग्ध परिसर में घुस गए. इसमें दो युवक दूसरे समुदाय के हैं. आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ के दारोगा ने तीनों को पूर्वी द्वार से पकड़ा. पुलिस के मुताबिक तीनों के कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य कुछ ऐसी वस्तु नहीं मिली. चौक थाना में तीनों से आईबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ की. रविवार शाम गेट नंबर 4 से दर्शनार्थी प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान झारखंड के गिरीडीह निवासी तीनों युवक भी गेट नंबर चार से प्रवेश कर पूर्वी द्वार की तरफ बढ़ गए. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक दरोगा को तीनों युवकों पर शंका हुई तो रोक लिया. तीनों एक ही गांव के रहने वाले तीनों से नाम पता पूछा तो दो युवकों ने अपने को दूसरे समुदाय का बताया.

गिरिडीहः उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन संदिग्ध पकड़े गए हैं. तीनों संदिग्धों से यूपी पुलिस पूछताछ कर रही (Giridih district three suspects caught in Kashi) है. दूसरी तरफ इसे लेकर गिरिडीह पुलिस भी सक्रिय है और तीनों के बारे में जानकारी जमा कर रही है क्योंकि ये तीनों गिरिडीह जिला के ही रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम में पकड़े गए 3 संदिग्ध, खुफिया विभाग कर रहा पूछताछ

काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के दौरान गेट नंबर 4 से सीआरपीएफ ने तीन संदिग्धों को पकड़ा (suspects caught in Kashi Vishwanath Dham). इनमें दो विशेष समुदाय से हैं और तीनों गिरिडीह के रहनेवाले हैं. इन तीनों से यूपी पुलिस के अलावा खुफिया विभाग ने पूछताछ की है. पूछताछ में विशेष जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी प्रकार का संदिग्ध सामान भी मिला है. इसके बावजूद तीनों की कुंडली को खंगाला गया है. यूपी पुलिस की सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने बनियाडीह निवासी मुक्तेश्वर सिंह उर्फ एलबी सिंह, बुढ़ियाखाद निवासी मो. निसार उर्फ राजन और बेंगाबाद के सोनबाद निवासी मो. मुख्तार की जानकारी इकट्ठा की है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो एलबी सिंह कोयला का कारोबारी रहा है और वाहन चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. जबकि निसार व मो मुख्तार के संदर्भ में अभी पड़ताल की जा रही है. इधर कहा जा रहा है कि संभवतः तीनों एक साथ ही घूमने निकले हों और काशी विश्वनाथ मंदिर चले गए. चूंकि काशी विश्वनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक है. ऐसे में सुरक्षा बलों को इनपर शक हुआ और तीनों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की है.

क्या है मामलाः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार से रविवार की शाम आरती के समय तीन संदिग्ध परिसर में घुस गए. इसमें दो युवक दूसरे समुदाय के हैं. आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ के दारोगा ने तीनों को पूर्वी द्वार से पकड़ा. पुलिस के मुताबिक तीनों के कब्जे से किसी तरह का कोई प्रतिबंधित सामान या अन्य कुछ ऐसी वस्तु नहीं मिली. चौक थाना में तीनों से आईबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ की. रविवार शाम गेट नंबर 4 से दर्शनार्थी प्रवेश कर रहे थे. इस दौरान झारखंड के गिरीडीह निवासी तीनों युवक भी गेट नंबर चार से प्रवेश कर पूर्वी द्वार की तरफ बढ़ गए. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के एक दरोगा को तीनों युवकों पर शंका हुई तो रोक लिया. तीनों एक ही गांव के रहने वाले तीनों से नाम पता पूछा तो दो युवकों ने अपने को दूसरे समुदाय का बताया.

Last Updated : Nov 15, 2022, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.