ETV Bharat / state

आपराधिक संगठन NSPM के तीन सदस्य गिरफ्तार, लेवी-रंगदारी के लिए मचा रखा था उत्पात - Criminal Organization NSPM

लूट, रंगदारी, अपहरण जैसे अपराध को अंजाम देकर गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस को परेशान करने वाले आपराधिक संगठन एनएसपीएम (Criminal Organization NSPM) के तीन हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा है.

members of criminal organization NSPM arrested
members of criminal organization NSPM arrested
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:26 PM IST

गिरिडीह: आपराधिक संगठन एनएसपीएम (Criminal Organization NSPM) के तीन सदस्यों को पकड़ने में गिरिडीह पुलिस सफल रही है. पकडे गए अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, देसी कट्टा, कारतूस और लूटी गयी बाइक बरामद किया गया है. जिन अपराधियों को पकड़ा गया है उनमें सरिया थाना इलाके के अमनारी निवासी बिरेन्द्र मंडल, प्रदीप दास व बगोदर थाना इलाके के गमहरिया निवासी प्रदीप कुमार ऊर्फ प्रदीप मंडल शामिल है. यह जानकारी सरिया-बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बुधवार की दोपहर प्रेस वार्ता में दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि हाल के दिनों में अनुमंडल इलाके में लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्चा (NSPM) के हार्डकोर अपराधियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा था. कभी कहीं फायरिंग कर दी जा रही थी तो किसी को लेवी के लिए पर्चा थमा दिया जा रहा था. तीन चार दिन पहले एक और गोलिकांड को अंजाम दिया गया था. ऐसे में इन अपराधियों तक पहुंचने के लिए एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी शुरू की. इसी बीच 30 अगस्त को यह सूचना मिली कि बिना नंबर की बाइक पर एक संदिग्ध घूम रहा है. सूचना पर एक टीम बिहारो मुहरो जंगल स्थित रामजीती टांड के पास पहुंच कर वाहन चेकिंग शुरू किया. जबकि दूसरी टीम सरिया थाना प्रभारी के साथ केसवारी चौक पर वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान काला नारंगी रंग का पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे अपराधियों ने पुलिस को देखकर बाइक को घुमा लिया और भागने लगे. भागने के क्रम में बाइक समेत दोनों गिर गए. जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों की पहचान बिरेन्द्र व प्रदीप के तौर पर की गई. दोनों की तलाशी ली गई बिरेन्द्र के कमर से कारतूस लोडेड देसी पिस्टल और प्रदीप के पास से कारतूस बरामद किया गया.


दोनों ने स्वीकारा जुर्म: एसडीपीओ ने बताया कि जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि 28 जून 2022 की शाम अटका से आगे जीटी रोड स्थित द्वारा पंजाब होटल के संचालक से लेवी व रंगदारी भाग को लेकर फायरिंग की घटना अजाम दिया था. इसके बाद 05 अगस्त 2022 की रात बगोदर थाना अंतर्गत ग्राम महुरी में बगोदर पश्चिम के मुखिया के घर पर लेवी की मांग को लेकर फायरिंग की थी. दोनों ने 28 अगस्त 2022 को बगोदर थाना अंतर्गत ग्राम दोन्दलो में नल जल जलापूर्ति के अंतर्गत कार्य करा रहे ठिकेदार से रंगदारी और लेवी की मांग को लेकर हथियार दिखाते हुए आपराधिक संगठन एनएसपीएम का धमकी भरा पर्चा देने एवं इस घटना के बाद सरिया थाना अंतरी परसिया जंगल में पेशन प्रो मोटर साईकिल सवार को गोली मार कर रुपया एवं मोटर साईकिल लूटने का अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार के स्वीकारोक्ति बयान पर लूटे गए बाइक को अप्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप मंडल की निशानदेही पर बरामद किया गया. बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ पूर्व में भी कई कांड अंकित है. ये अपराधी गिरिडीह व हजारीबाग के वांटेड में से हैं.

गिरिडीह: आपराधिक संगठन एनएसपीएम (Criminal Organization NSPM) के तीन सदस्यों को पकड़ने में गिरिडीह पुलिस सफल रही है. पकडे गए अपराधियों के पास से देसी पिस्टल, देसी कट्टा, कारतूस और लूटी गयी बाइक बरामद किया गया है. जिन अपराधियों को पकड़ा गया है उनमें सरिया थाना इलाके के अमनारी निवासी बिरेन्द्र मंडल, प्रदीप दास व बगोदर थाना इलाके के गमहरिया निवासी प्रदीप कुमार ऊर्फ प्रदीप मंडल शामिल है. यह जानकारी सरिया-बगोदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बुधवार की दोपहर प्रेस वार्ता में दी.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि हाल के दिनों में अनुमंडल इलाके में लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर न्यू सशस्त्र पिपुल्स मोर्चा (NSPM) के हार्डकोर अपराधियों द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा था. कभी कहीं फायरिंग कर दी जा रही थी तो किसी को लेवी के लिए पर्चा थमा दिया जा रहा था. तीन चार दिन पहले एक और गोलिकांड को अंजाम दिया गया था. ऐसे में इन अपराधियों तक पहुंचने के लिए एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी शुरू की. इसी बीच 30 अगस्त को यह सूचना मिली कि बिना नंबर की बाइक पर एक संदिग्ध घूम रहा है. सूचना पर एक टीम बिहारो मुहरो जंगल स्थित रामजीती टांड के पास पहुंच कर वाहन चेकिंग शुरू किया. जबकि दूसरी टीम सरिया थाना प्रभारी के साथ केसवारी चौक पर वाहन चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान काला नारंगी रंग का पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे अपराधियों ने पुलिस को देखकर बाइक को घुमा लिया और भागने लगे. भागने के क्रम में बाइक समेत दोनों गिर गए. जिसे पुलिस बल ने पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों की पहचान बिरेन्द्र व प्रदीप के तौर पर की गई. दोनों की तलाशी ली गई बिरेन्द्र के कमर से कारतूस लोडेड देसी पिस्टल और प्रदीप के पास से कारतूस बरामद किया गया.


दोनों ने स्वीकारा जुर्म: एसडीपीओ ने बताया कि जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि 28 जून 2022 की शाम अटका से आगे जीटी रोड स्थित द्वारा पंजाब होटल के संचालक से लेवी व रंगदारी भाग को लेकर फायरिंग की घटना अजाम दिया था. इसके बाद 05 अगस्त 2022 की रात बगोदर थाना अंतर्गत ग्राम महुरी में बगोदर पश्चिम के मुखिया के घर पर लेवी की मांग को लेकर फायरिंग की थी. दोनों ने 28 अगस्त 2022 को बगोदर थाना अंतर्गत ग्राम दोन्दलो में नल जल जलापूर्ति के अंतर्गत कार्य करा रहे ठिकेदार से रंगदारी और लेवी की मांग को लेकर हथियार दिखाते हुए आपराधिक संगठन एनएसपीएम का धमकी भरा पर्चा देने एवं इस घटना के बाद सरिया थाना अंतरी परसिया जंगल में पेशन प्रो मोटर साईकिल सवार को गोली मार कर रुपया एवं मोटर साईकिल लूटने का अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार के स्वीकारोक्ति बयान पर लूटे गए बाइक को अप्राथमिकी अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप मंडल की निशानदेही पर बरामद किया गया. बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ पूर्व में भी कई कांड अंकित है. ये अपराधी गिरिडीह व हजारीबाग के वांटेड में से हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.