ETV Bharat / state

गिरिडीह में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोग घायल - बगोदर ट्रॉमा सेंटर

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. Thirteen people injured in road accident

Thirteen people injured in road accident in Giridih
Thirteen people injured in road accident in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 2:15 PM IST

गिरिडीह में सड़क हादसे में 13 घायल

गिरिडीह: बगोदर में मेला देखकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ऑटो में सवार 13 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन- फानन में बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, यहां कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रांची में रैश ड्राइविंगः बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दूर तक घसीटा, चालक की जम कर हुई पिटाई

मेला से लौटने के दौरान हादसाः बता दें कि विजयदशमी की देर रात 1 बजे यह घटना घटी है. सभी लोग बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि ऑटो में बच्चे सहित 13 लोग सवार थे. सभी बगोदर दुर्गा पूजा के मेला से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड गैड़ा- संतुरपी में ऑटो अनियंत्रित हो गई, जिससे डिवाइडर से जा टकराई. हादसे की वजह से उसमें सवार सभी लोगों को चोट आई है.

घायलों की हालत खतरे से बाहरः घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एनएचएआई के एबुलेंस से घायलों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां डाक्टरों ने आनन- फानन में इलाज शुरु किया. इधर घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के वरीय नेता आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर देर रात अस्पताल पहुंचे और अपनी मौजुदगी में घायलों का इलाज कराया. साथ ही घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहा जुट गए.

गिरिडीह में सड़क हादसे में 13 घायल

गिरिडीह: बगोदर में मेला देखकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ऑटो में सवार 13 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन- फानन में बगोदर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, यहां कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों को रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः रांची में रैश ड्राइविंगः बुजुर्ग महिला को ठोकर मार दूर तक घसीटा, चालक की जम कर हुई पिटाई

मेला से लौटने के दौरान हादसाः बता दें कि विजयदशमी की देर रात 1 बजे यह घटना घटी है. सभी लोग बगोदर थाना क्षेत्र के कुदर गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि ऑटो में बच्चे सहित 13 लोग सवार थे. सभी बगोदर दुर्गा पूजा के मेला से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड गैड़ा- संतुरपी में ऑटो अनियंत्रित हो गई, जिससे डिवाइडर से जा टकराई. हादसे की वजह से उसमें सवार सभी लोगों को चोट आई है.

घायलों की हालत खतरे से बाहरः घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एनएचएआई के एबुलेंस से घायलों को बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां डाक्टरों ने आनन- फानन में इलाज शुरु किया. इधर घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के वरीय नेता आशीष कुमार उर्फ बॉर्डर देर रात अस्पताल पहुंचे और अपनी मौजुदगी में घायलों का इलाज कराया. साथ ही घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहा जुट गए.

Last Updated : Oct 25, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.