ETV Bharat / state

गिरिडीह में दिन-दहाड़े हुई चोरी, 35 हजार उड़ा ले गया चोर - Nimiaghat police station area

गिरिडीह के डुमरी में दिन-दहाड़े चोरों ने चोरी की. चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 35 हजार रुपए उड़ा ले गए. बता दें कि चोरी के समय घर पर कोई नहीं था, सभी लोग बाजार खरीदारी करने गए थे. इस घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

thieves stolen 35 thousand  in Giridih
घर पर बिखरा सामान
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:56 AM IST

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक घर से गुरुवार की शाम चोरों ने दिन दहाड़े एक बंद घर का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नगद उड़ा ले गए. चोरी की घटना के समय कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था. मकान मालिक ने चोरी की जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी.

देखें पूरी खबर

चोरी के बारे में जानकारी देते हुए भाड़े के मकान में रह रहे राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि वे इसरी बाजार में भाड़े के मकान में रहकर इसरी बाजार के एक सोने-चांदी कि दुकान में करीगर का काम करता है. उसकी बेटी रीना कुमारी का 24 फरवारी को छेंका था इसी कि तैयारी को लेकर मेरी पत्नी ओर बच्चे शाम करीब 4 बजे बाजार खरीदारी करने गये थे. जब वह दुकान से करीब 5 बजे घर पहुंचा तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर पाया की घर में रखा आलमारी और बक्सा भी टूटा हुआ है. आलमारी में रखा 5 हजार और बक्से में रखा 30 हजार रुपया नहीं है.

ये भी देखें- रांची: डाकघर से 68 लाख का घोटाला, सीबीआई ACB ने दर्ज की FIR

इस घटना की जानकरी अपने आस-पास रहने वाले लोग और निमियाघाट पुलिस को दी. चोरी की सुचना पर पहुंचे निमियाधाट थाना प्रभारी विकास पासवान चोरी की धटना की जानकारी परिवार के सदस्यों से ली. इस सबंध में पुछे जाने पर थाना प्रभारी पासवान ने चोरी की धटना की पुष्टि की है.

गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक घर से गुरुवार की शाम चोरों ने दिन दहाड़े एक बंद घर का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नगद उड़ा ले गए. चोरी की घटना के समय कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था. मकान मालिक ने चोरी की जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी.

देखें पूरी खबर

चोरी के बारे में जानकारी देते हुए भाड़े के मकान में रह रहे राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि वे इसरी बाजार में भाड़े के मकान में रहकर इसरी बाजार के एक सोने-चांदी कि दुकान में करीगर का काम करता है. उसकी बेटी रीना कुमारी का 24 फरवारी को छेंका था इसी कि तैयारी को लेकर मेरी पत्नी ओर बच्चे शाम करीब 4 बजे बाजार खरीदारी करने गये थे. जब वह दुकान से करीब 5 बजे घर पहुंचा तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर पाया की घर में रखा आलमारी और बक्सा भी टूटा हुआ है. आलमारी में रखा 5 हजार और बक्से में रखा 30 हजार रुपया नहीं है.

ये भी देखें- रांची: डाकघर से 68 लाख का घोटाला, सीबीआई ACB ने दर्ज की FIR

इस घटना की जानकरी अपने आस-पास रहने वाले लोग और निमियाघाट पुलिस को दी. चोरी की सुचना पर पहुंचे निमियाधाट थाना प्रभारी विकास पासवान चोरी की धटना की जानकारी परिवार के सदस्यों से ली. इस सबंध में पुछे जाने पर थाना प्रभारी पासवान ने चोरी की धटना की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.