गिरिडीह: निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित एक घर से गुरुवार की शाम चोरों ने दिन दहाड़े एक बंद घर का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नगद उड़ा ले गए. चोरी की घटना के समय कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था. मकान मालिक ने चोरी की जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी.
चोरी के बारे में जानकारी देते हुए भाड़े के मकान में रह रहे राजेंद्र प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि वे इसरी बाजार में भाड़े के मकान में रहकर इसरी बाजार के एक सोने-चांदी कि दुकान में करीगर का काम करता है. उसकी बेटी रीना कुमारी का 24 फरवारी को छेंका था इसी कि तैयारी को लेकर मेरी पत्नी ओर बच्चे शाम करीब 4 बजे बाजार खरीदारी करने गये थे. जब वह दुकान से करीब 5 बजे घर पहुंचा तो देखा की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर पाया की घर में रखा आलमारी और बक्सा भी टूटा हुआ है. आलमारी में रखा 5 हजार और बक्से में रखा 30 हजार रुपया नहीं है.
ये भी देखें- रांची: डाकघर से 68 लाख का घोटाला, सीबीआई ACB ने दर्ज की FIR
इस घटना की जानकरी अपने आस-पास रहने वाले लोग और निमियाघाट पुलिस को दी. चोरी की सुचना पर पहुंचे निमियाधाट थाना प्रभारी विकास पासवान चोरी की धटना की जानकारी परिवार के सदस्यों से ली. इस सबंध में पुछे जाने पर थाना प्रभारी पासवान ने चोरी की धटना की पुष्टि की है.