गिरिडीहः सीसीएल के वाटर पीट (चानक) पर अपराधियों ने एकबार फिर हमला बोला है. पिछली बार की तरह इस बार भी यहां के गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के केबल और क्वाइल लूटने की कोशिश की है. हालांकि इस बार स्थानीय ग्रामीणों की सजगता और पुलिस तथा सीसीएल सुरक्षा विभाग की तत्परता के कारण अपराधी लूट में न सिर्फ असफल रहे बल्कि एक अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोचा. पकड़े गए अपराधी की ग्रामीणों ने पिटाई भी की हालांकि समय पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपने गिरफ्त में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: प्रेमिका के पति पर गोली चलाने का आरोपी सद्दाम गिरफ्तार, जिंदा गोली के साथ विस्फोटक बरामद
क्या है मामलाः बनियाडीह मुख्य मार्ग के किनारे जोकटियाबाद चानक है. यहां से पानी की आपूर्ति बनियाडीह क्षेत्र में होती है. यहां ट्रांसफार्मर भी रहता है. मंगलवार की रात लगभग 12 बजे तकरीबन एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला. यहां पर ड्यूटी में तैनात गृह रक्षा वाहिनी के गार्ड गणेश मंडल समेत दो को बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने बिजली काटकर जिस दो खंभे पर ट्रांसफार्मर लदा था उसमें से एक खम्भे को तोड़ दिया. जिसके बाद ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरा और उसका सारा तेल बह गया.
अभी अपराधी ट्रांसफार्मर को तोड़ कर उसका क्वाइल निकालने ही वाले थे कि ग्रामीणों को घटना की भनक लग गई और दर्जनों की संख्या में लोगों ने घेराबंदी शुरू कर दी. ग्रामीणों को आता देख अपराधी भागने लगे. इसी क्रम में एक अपराधी दबोचा गया, जिसकी खूब पिटाई की गई. हालांकि तभी घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दलबल के साथ पहुंच गए. दूसरी तरफ सूचना पर जीएम बासब चौधरी व परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने सीसीएल सुरक्षा विभाग को भेजा. यहां पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अपराधी से उसके साथियों का नाम व पता पूछा गया है.
क्रशर में कोयला चोरों का हमलाः दूसरी तरफ मंगलवार की रात को कोयला चोरों ने सीसीएल के क्रशर पर भी धावा बोला. यहां पर चोरों को खदेड़ने का प्रयास करने पर कर्मियों को धमकाया. हालांकि यहां पर सीसीएल सुरक्षा विभाग के कर्मी पहुंचे जिसके बाद चोर भागे.