गिरिडीह: सदर प्रखंड के खावा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया. बीडीओ दिलीप कुमार महतो की उपस्थिति में लगे इस शिविर में लोगों की समस्या सुनी गई.
ये भी पढ़ें- सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण को मिली ट्राइसाइकिल और अमृत को मिलेगी पेंशन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामा
इस दौरान बीडीओ ने स्टॉल का निरीक्षण भी किया. बीडीओ ने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन का लाभ, आधार कार्ड सुधार, राशन कार्ड का लाभ, श्रम निबंधन का लाभ, कोविड टीका का लाभ, जमीन से संबंधित ऑनलाइन त्रुटियों का निष्पादन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का लाभ, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ सभी सरकारी योजनाओं सहित पंचायत के कई समस्याओं का निराकरण इस शिविर के माध्यम से किया जाएगा. इस मौके मुखिया मोहन मंडल, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य दीपा कुमारी वर्मा उमेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
एक तरफ बीडीओ कार्यक्रम को सम्बोधित कर ही रहे थे कि अचानक हंगामा शुरू हो गया. पंचायत के उपमुखिया राजेन्द्र यादव ने मुखिया पर बकरीशेड निर्माण में गड़बड़ी समेत कई आरोप लगा दिए. जिसके बाद गिरिडीह में मुखिया और उपमुखिया के समर्थक भिड़े. इनके बीच कहासुनी के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. मामला मारपीट तक जा पहुंचा.
निकल लिए बीडीओ
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हंगामा और मारपीट को देखते हुए शिविर में मौजूद बीडीओ और अन्य कर्मी वहां से निकलना ही उचित समझा. बीडीओ के चले जाने के काफी देर बाद स्थिति सामान्य हुई.
दूसरी तरफ देवरी प्रखंड अंतर्गत तिलकडीह पंचायत भवन में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 05 ग्रामीणों को पेंशन की स्वीकृति दी गई. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को कोई कठिनाई ना हो एवं उनकी समस्याओं का स-समय निष्पादन हो सके, इसके लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं. हमारा प्रयास है कि आम लोगों को प्रखंड कार्यालय का अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े, पंचायत स्तरीय शिविरों में माध्यम से उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.