जामताड़ा: जिले के संयुक्त कृषि भवन के सभागार में एक लंबे समय के बाद जामताड़ा आत्मा शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त कृषि वैज्ञानिक नाबार्ड और प्रगतिशील किसान के प्रतिनिधि ने भाग लिया. इस बैठक में किसानों से संबंधित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें किसानों के हित को लेकर कई प्रस्ताव लिए गए.
बैठक में प्रमुख रुप से ग्रामीण स्तर पर किसानों को प्रशिक्षित कर उन्नत खेती पैदावार करने को लेकर जागरूक करने के साथ-साथ किसानों को दूसरे राज्यों में भेजकर भारत सरकार के उपक्रम में के नए-नए उपकरण और तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करने को लेकर बाहर भेजने का भी प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा किसानों को जागरूक करने को लेकर किसान मेला का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया.
उपायुक्त गणेश कुमार ने शासी निकाय की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में किसानों को हित को लेकर ग्रामीण स्तर पर जो पहले जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता था अब गांव में किसानों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को दूसरे राज्य में भारत सरकार के उपक्रम में नई तकनीक और जानकारी प्राप्त करने के लिए भी भेजा जाएगा. जामताड़ा जिले के आत्मा निदेशक और कृषि पदाधिकारी गुड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मा का निकाय किसानों के हित में कार्यक्रम को सही समय पर किया जा सके.
ये भी देखें- तीन दिनों में 7 की मौत से सहमा गिरिडीह, दो की हालत गंभीर
बता दें कि कृषि को बढ़ावा देने को लेकर आत्मा विभाग काम कर रही है, जो बरसों से कृषि के क्षेत्र में किसानों को नई-नई तकनीकी उपलब्ध कराना, बीज उपलब्ध कराना और जानकारी देना का उद्देश्य है. आत्मा के कई कार्यक्रम भी जामताड़ा जिले में किसानों को लेकर चलाया जाता है, जो कि शासी निकाय की बैठक में प्रस्ताव पारित होती है लेकिन लंबे समय से यह आत्मा की शासी निकाय की बैठक नहीं हो पाए थी.