गिरिडीह: जिले के परसन ओपी इलाके के गंगापुर में संपत्ति को लेकर एक व्यक्ति की उसकी एक पत्नी के बेटे से मारपीट हो गई. आरोप है कि मारपीट की इस घटना में पहली पत्नी के बेटे ने पिता पर लोहे के रॉड से वार कर दिया. इस घटना में 48 वर्षीय बहादुर कोड़ा की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
जमीन विवाद को लेकर पिता की हत्या
बता दें कि उस व्यक्ति ने शादियां की थीं. मामले में मृतक की बेटी मालती कुमारी ने अपने भाई बबलू कोड़ा पर हत्या का आरोप लगाया है. मालती का कहना है कि उसका भाई बबलू कोड़ा शराब पीकर घर पहुंचा. इसके बाद पिता से संपत्ति मां के नाम करने को कहा. यहीं पर विवाद हुआ. इसके बाद वह पिता के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान उसने रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की तैयारी: पारंपरिक परिधानों में दिखीं मॉडल, महिला सुरक्षा की मांग को लेकर उठाई आवाज
इधर, पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.