बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बगोदर के व्यवसायियों ने एक सप्ताह के लिए दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसे लेकर उपरोक्त दुकानों के संचालकों के द्वारा शनिवार को बगोदर बाजार में प्रचार-प्रसार कर लोगों से उपरोक्त प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई है. 19 से 25 जुलाई तक बगोदर बाजार के श्रृंगार, जूता- चप्पल, कपड़ा एवं मोबाइल दुकान बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110
इसके साथ ही लोगों से मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का भी अपील की है. इस पूरे कार्यक्रम में व्यवसायियों में भरत गुप्ता, सुनील स्वर्णकार, गौरी शंकर, अमजद खान, विजय साव, महेंद्र कुमार, कारू साव, अशफाक खान, पिंकू साव आदि मुख्य रूप से शामिल थे. बता दें कि बगोदर बाजार में दो दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आएं हैं. 16 जुलाई को बगोदर सीएचसी के एक डॉक्टर और बगोदर बाजार के एक व्यवसायी पुत्र और 18 जुलाई को खेतको में एक महिला सहित कोरोना से चार संक्रमित मामले सामने आए हैं. हालांकि, इसमें व्यवसायी के पुत्र ने कोरोना को मात दे दी है.
लगातार आ रहे मामले सामने
गिरिडीह जिले में 188 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसमें से 96 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं, गिरिडीह जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 16 जुलाई को जिले के बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था. वहीं, उसी दिन डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला. इसके बाद बगोदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. इससे पहले 10 जुलाई को गिरिडीह जिले के देवरी में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गांव को सील कर दिया गया था. अब गांव में कैंप लगाकर स्वाब सैंपल लिया जा रहा है. शनिवार को जिले में बगोदर प्रखंड के एक वृद्ध और बीमार व्यक्ति ने कोरोना की लड़ाई में जंग जीत ली है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.