ETV Bharat / state

बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर दुकानदार, जाम कर सरकार के खिलाफ लगाए नारे - बिजली समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

गिरिडीह में बिजली की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार दूसरे दिन सड़क को जाम किया गया है.

Shopkeepers block road due to electricity problem in Giridih
Shopkeepers block road due to electricity problem in Giridih
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 5:34 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में खासकर शहरी इलाके में बिजली की लचर स्थिति हो गई है. कब आना व कब चला जाना इसका कोई हिसाब नहीं है. इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम-खास सभी परेशान हैं. इसी परेशानी ने निजात पाने के लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं. शुक्रवार को शहर के कालीबाड़ी चौक के पास दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क पर उतरे लोगों ने बिजली विभाग से लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- जगह जगह बिजली पानी का संकट, माले-कांग्रेस-झामुमो ने किया अलग अलग प्रदर्शन, अधिकारियों पर उठाया सवाल

6-7 घंटे ही मिल रही है बिजली: बिजली की समस्या से परेशान दुकानदारों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा. यहां जाम कर रहे दुकानदारों ने बताया कि पिछले एक माह से बिजली ने जीना मुहाल कर दिया है. इनका कहना है कि 24 घंटे में महज 6 से 7 घंटे ही बिजली उन्हें मिल रही है. इतना ही नहींं, पिछले 15 दिनों से पूरी रात ही बिजली गुल रह रही है.

प्रशिक्षु आईएएस ने समझाया: दूसरी तरफ सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया. दुकानदारों के सामने ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

कोयलांचल के लोग भी परेशान: इधर सीसीएल पपरवाटांड कॉलोनी और बस्ती के लोग भी बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. बचत के नाम पर यहां 10-12 घंटे बिजली काटी जा रही है. कभी कभी तो फॉल्ट के नाम पर दिन रात बिजली काट दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले में खासकर शहरी इलाके में बिजली की लचर स्थिति हो गई है. कब आना व कब चला जाना इसका कोई हिसाब नहीं है. इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम-खास सभी परेशान हैं. इसी परेशानी ने निजात पाने के लिए लोग सड़क पर उतर रहे हैं. शुक्रवार को शहर के कालीबाड़ी चौक के पास दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क पर उतरे लोगों ने बिजली विभाग से लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- जगह जगह बिजली पानी का संकट, माले-कांग्रेस-झामुमो ने किया अलग अलग प्रदर्शन, अधिकारियों पर उठाया सवाल

6-7 घंटे ही मिल रही है बिजली: बिजली की समस्या से परेशान दुकानदारों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा. यहां जाम कर रहे दुकानदारों ने बताया कि पिछले एक माह से बिजली ने जीना मुहाल कर दिया है. इनका कहना है कि 24 घंटे में महज 6 से 7 घंटे ही बिजली उन्हें मिल रही है. इतना ही नहींं, पिछले 15 दिनों से पूरी रात ही बिजली गुल रह रही है.

प्रशिक्षु आईएएस ने समझाया: दूसरी तरफ सड़क जाम की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझाया. दुकानदारों के सामने ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

कोयलांचल के लोग भी परेशान: इधर सीसीएल पपरवाटांड कॉलोनी और बस्ती के लोग भी बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं. बचत के नाम पर यहां 10-12 घंटे बिजली काटी जा रही है. कभी कभी तो फॉल्ट के नाम पर दिन रात बिजली काट दी जा रही है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.