ETV Bharat / state

गिरिडीह के इस मंदिर से जुड़ी है खास मान्यता, भक्तों की उमड़ती है भीड़

गिरिडीह के बगोदर में स्थित शिवलिंगाकार शिव मंदिर की उंचाई 65 फीट है. दूर से देखने पर शिवलिंगाकार की तरह दिखता है यह मंदिर. सावन के महीने में श्रद्धालुओं की यहां भारी भीड़ उमड़ती है.

शिवलिंगाकार शिव मंदिर
author img

By

Published : May 18, 2019, 2:28 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में स्थित शिवलिंगाकार शिव मंदिर, हरिहरधाम मंदिर इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है. लोगों की मान्यता है कि यहां पर भगवान लोगों की जोड़ी बनाते हैं. यही वजह है कि यहां शादी के लिए भी काफी जोड़े पहुंचते हैं.

मंदिर के पुजारी का बयान

शिवलिंगाकार है मंदिर

65 फीट ऊंचा यह मंदिर शिवलिंगाकार है मंदिर की बनावट देखकर ही लोग यहां खिचे चले आते हैं. बगोदर मुख्यालय से 2 कि.मी. दूर और बगोदर-हजारीबाग मेन रोड से महज सौ मीटर की दूरी में बना यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत है.
मान्यता है कि इस मंदिर में जोड़िया बनती है. यही वजह है कि वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है. वैवाहिक कार्यक्रम के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड में स्थित शिवलिंगाकार शिव मंदिर, हरिहरधाम मंदिर इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है. लोगों की मान्यता है कि यहां पर भगवान लोगों की जोड़ी बनाते हैं. यही वजह है कि यहां शादी के लिए भी काफी जोड़े पहुंचते हैं.

मंदिर के पुजारी का बयान

शिवलिंगाकार है मंदिर

65 फीट ऊंचा यह मंदिर शिवलिंगाकार है मंदिर की बनावट देखकर ही लोग यहां खिचे चले आते हैं. बगोदर मुख्यालय से 2 कि.मी. दूर और बगोदर-हजारीबाग मेन रोड से महज सौ मीटर की दूरी में बना यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत है.
मान्यता है कि इस मंदिर में जोड़िया बनती है. यही वजह है कि वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर यहां लोगों की भीड़ उमड़ती है. वैवाहिक कार्यक्रम के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचते हैं.

Intro:शिवलिंगाकार शिव मंदिर हरिहरधाम में वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर उमड़ती है भीड़

गिरिडीह/ बगोदर


Body:बगोदर प्रखंड में स्थित शिवलिंगाकार शिव मंदिर हरिहरधाम मंदिर इन दिनों गुलजार रह रहा है. वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर लोगों की उमड़ने वाली भीड़ से पूरा मंदिर परिसर गुलजार रह रहा है. वैवाहिक मुहूर्तों में शादी- ब्याह कराने के लिए यहां न सिर्फ आसपास के बल्कि प्रदेश के कोने- कोने से भी लोग पहुंचते हैं. आसपास के प्रदेशों से भी कई बार लोग यहां पहुंचकर शादी- ब्याह करते हैं. यह मंदिर चट मंगनी, पट ब्याह के लिए भी मशहूर है. यहां शादी विवाह कराने वालों का दांपत्य जीवन सुखमय गुजरता है. ऐसा लोगों का मानना है.


शिवलिंगाकार है मंदिर

यह मंदिर शिवलिंगाकार है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. कलाकार कितना पारखी होता है, मंदिर के बनावट को देखकर इसका सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता है. दूर से देखने से बिल्कुल शिवलिंग प्रतीत होता है. लेकिन यह एक शिव मंदिर. बगोदर मुख्यालय से दो किमी दूर बगोदर- हजारीबाग मेन रोड से महज एक सौ मीटर की दूरी में यह मंदिर स्थित है. यह मंदिर 23 एकड़ भू- भाग में फैला हुआ है. हालांकि मंदिर ट्रस्ट की उदासीनता के कारण मंदिर की जमीन पर भू- माफियाओं की नजर गड़ी रहती है.


अमरनाथ मुखोपाध्याय ने बनवाया था मंदिर

शिवलिंगाकार यह मंदिर पश्चिम बंगाल के रहने वाले स्व अमरनाथ मुखोपाध्याय के द्वारा बनवाया गया है. वे कोलकाता से कन्याकुमारी तक पदयात्रा में निकले थे और उसी दौरान यह जगह उन्हें पसंद आई थी. स्थानीय लोगों के सहयोग और जमीन दान में मिलने के बाद उन्होंने भिक्षाटन कर मंदिर बनवाया था. मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में पेड- पौधे हैं. वैवाहिक दिनों में यहां एक- एक दिन में सैकड़ो जोडें शादियां होने का रिकॉर्ड है. शादी के लिए वर एवं वधू पक्ष को मंदिर के नाम पर निर्धारित शुल्क जमा करना पड़ता है. वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा उपनयन संस्कार, मुंडन, वर- वधू निरीक्षण आदि कार्यक्रम भी होते हैं. सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.


दिन में भी जाने से परहेज करते थे लोग

मंदिर जिस जगह पर बना हुआ है मंदिर बनने से पूर्व यह जगह श्मशान घाट के रूप में था. लोग दिन में भी वहां जाने से परहेज करते थे. अब यहां एक बाजार बन गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां कई धर्मशाला भी बना हुआ है. सबसे पहले यहां राधा- कृष्ण का मंदिर बनाया गया. इसके बाद शिव मंदिर और फिर बजरंगबली का मंदिर. इन दिनों यहां दर्जन भर मैरेज हॉल भी बना हुआ है.




Conclusion:जानकारी देते मंदिर के पूजारी

मंदिर पहुंचने पर अनुभव व्यक्त करते एक श्रद्धालु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.