गिरिडीह: सोमवार से लापता सीसीएल कोलियरी की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला सिंह का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
इंस्पेक्टर का रुमाल सीसीएल के बंद पड़े अंडरग्राउंड माइंस के ठीक ऊपर झाड़ियों में मिला है. साथ ही वहीं से एक चाकू भी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई है. मामले को लेकर हजारीबाग से खोजी कुत्ते को भी लाया गया जो इंस्पेक्टर के चप्पल को सूंघने के बाद बंद खदान की ओर जाने वाली सड़क पर गया. जिसके बाद पुलिस खदान तक पहुंची और मंगलवार की देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन खदान काफी गहरा होने के कारण कुछ विशेष सफलता नहीं मिल सकी.
वहीं, सूचना पाकर पहुंचे गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने पुलिस अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द उद्भेदन करने को कहा. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है मामला
बता दें कि सोमवार की रात को सुरक्षा इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह विभागीय काम से मुफस्सिल थाना गए थे. वहां से रात में वह वापस घर के लिए निकले लेकिन घर नहीं लौटे. इस बीच मंगलवार की सुबह उनकी चप्पल, बनियाडीह डंप यार्ड के पास मिली. चप्पल के पास खून के धब्बे भी थे.