बगोदर, गिरिडीह: जिले के स्कूली बच्चे आये दिन बाइक और स्कूटी पर सवार होकर स्कूल आते-जाते देखे जाते हैं. ऐसे में पुलिस- प्रशासन ने नाबालिग बच्चों से अपील की है कि वो बाइक या स्कूटी से स्कूल आवाजाही नहीं करें. पुलिस ने उनके अभिभावकों से भी अपील की है कि वो बच्चों को बाइक या स्कूटी की चाबी नहीं सौंपे. दरअसल, बगोदर के औंरा स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में पहुंचे बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने यह अपील स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से (School Children Made Aware Of Traffic Rules) की है.
ये भी पढे़ं-गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान, महुआ के साथ सैकड़ों लीटर शराब जब्त
यातायात नियमों का पालन करने की अपीलः इस दौरान थाना प्रभारी ने 18 साल के ऊपर उम्र वाले वैसे लोग जो बाइक, कार या स्कूटी चलाते हैं उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लाइसेंस और हेलमेट के साथ ही गाड़ी चलाएं. साथ की कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की भी अपील की है. उन्होंने स्कूली बच्चों से अपील की कि वे बाइक चलाकर स्कूल आना-जाना नहीं करें. साथ ही सड़क पर चलने के दौरान यातायात सुरक्षा मानकों का पालन करें. उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी स्थिति में टू या फोर व्हीलर नहीं चलाना है. उन्होंने खासकर बाइक चालकों से अपील की कि वे हेलमेट पहनकर चलें.
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शनः बता दें कि बगोदर के औंरा स्थित संत पॉल्स हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नीतीश कुमार उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने 26 मॉडल्स की प्रदर्शनी लगायी (Science Exhibition Organized In School) थी. इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण पर विशेष फोकस किया गया. यूं कहें कि कबाड़ से जुगाड़ कर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर बच्चों ने प्रस्तुत किए. जिसकी तारीफ अतिथियों के द्वारा की गई. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी ने सभी मॉडलों का जायजा लिया और मॉडल बनाने के पीछे के उद्देश्य की जानकारी बच्चों से ली.मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल्स से यह साबित होता है कि बच्चों में टैलेंट है.
मौके पर ये थे उपस्थितः मौके पर एएसआई उमेश सिंह, स्कूल के निदेशक हाफिज अंसारी, शिक्षकों में रोहित कुमार, अंकित कुमार, रंजीत कुमार, अंकित कुमार, ममता कुमारी, अंशु कुमारी, सरिता कुमारी सहित कैलाश प्रसाद, अरविंद कुमार, निजामुद्दीन अंसारी, पंचायत समिति सदस्य निखत प्रवीण, समाजसेवी सिकंदर अली, अमजद खान, रोहित प्रसाद, शिक्षक छोटन प्रसाद छात्र, अजीत शर्मा आदि उपस्थित थे.