ETV Bharat / state

स्कूली छात्राओं ने सीखा फायर सेफ्टी का गुर, मॉक ड्रिल कर कराया गया अभ्यास

गिरिडीह में अग्निशमन विभाग ने स्कूली छात्राओं को फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्हें आग से बचाव के बारें प्रेक्टिकल करके बताया गया. information about fire safety in Giridih

School girls were given information about fire safety in Giridih
गिरिडीह में अग्निशमन विभाग ने स्कूली छात्राओं को फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी दी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 10:09 AM IST

गिरीडीहः जिला अग्निशमन विभाग की तरफ से सोमवार को शहर के सर जे सी बोस गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं को फायर सेफ्टी का गुर सिखाया गया. विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने स्कूल प्रांगण में मॉक ड्रिल कर छात्राओं को आग से बचाव का अभ्यास कराया. छात्राओं ने अग्निशमन कर्मियों से आग पर काबू पाने और आग लगने से बचाव के बारे में जानकारी ली. इस दौरान छात्राओं ने अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के तरीके को प्रक्टिकल कर जाना और आग लगने पर सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में सीखा. मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चियों को आग लगने के संभावित कारणों और इससे बचने के बारे में भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में शौचालय की गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे सड़क पर उतरे, सड़क किया जाम

कार्यक्रम के तहत अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी रवि रंजन सिंह ने छात्राओं को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने आग लगने के कारण और आग के प्रकार के बारे में पहले जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अक्सर छोटी छोटी भूल के कारण आग लगने की घटना घटित होती है. छोटी आग कुछ गलतियों के कारण विकराल और विनाशकारी रूप धारण कर लेती है. इसलिए हमें छोटी छोटी सावधानियों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सावधानियों से आग पर काबू पाया जा सकता है और हिंसक होने से रोका जा सकता है.

इस क्रम में उन्होंने रसोई घरों में गैस बर्नर पर आग लगने और विद्युत स्विच आदि के उपयोग के साथ अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग को तकनीकी रूप से समझाया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने पर हताश होकर गलत कदम नहीं उठाना चाहिए. बल्कि सावधानीपूर्वक आग पर काबू पाने के विभिन्न तकनीकों को अपना कर आग पर काबू पाने की कोशिश करनी चाहिए. मौके पर सभी बिंदुओं पर व्यावहरिक रूप से यंत्रों का प्रयोग करके छात्राओं को दिखाया गया.

मौके पर स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आग लग जाने की स्थिति में लोग घबराहट में जान को जोखिम में डाल देते हैं. अक्सर समान बचाने के चक्कर में लोग आग में झुलस जाते हैं. ऐसी स्थिति में घबराहट पर काबू रख कर ज्यादा हो-हंगामा से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि हो-हंगामे से अफरा तफरी का माहौल उत्त्पन्न हो जाता है और लोग सही कदम नहीं उठा पाते हैं. आग लग जाने की स्थिति में अव्यवस्था नहीं फैले इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है.

गिरीडीहः जिला अग्निशमन विभाग की तरफ से सोमवार को शहर के सर जे सी बोस गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं को फायर सेफ्टी का गुर सिखाया गया. विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने स्कूल प्रांगण में मॉक ड्रिल कर छात्राओं को आग से बचाव का अभ्यास कराया. छात्राओं ने अग्निशमन कर्मियों से आग पर काबू पाने और आग लगने से बचाव के बारे में जानकारी ली. इस दौरान छात्राओं ने अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के तरीके को प्रक्टिकल कर जाना और आग लगने पर सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में सीखा. मॉक ड्रिल कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चियों को आग लगने के संभावित कारणों और इससे बचने के बारे में भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में शौचालय की गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे सड़क पर उतरे, सड़क किया जाम

कार्यक्रम के तहत अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी रवि रंजन सिंह ने छात्राओं को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने आग लगने के कारण और आग के प्रकार के बारे में पहले जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अक्सर छोटी छोटी भूल के कारण आग लगने की घटना घटित होती है. छोटी आग कुछ गलतियों के कारण विकराल और विनाशकारी रूप धारण कर लेती है. इसलिए हमें छोटी छोटी सावधानियों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि इन्हीं सावधानियों से आग पर काबू पाया जा सकता है और हिंसक होने से रोका जा सकता है.

इस क्रम में उन्होंने रसोई घरों में गैस बर्नर पर आग लगने और विद्युत स्विच आदि के उपयोग के साथ अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग को तकनीकी रूप से समझाया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने पर हताश होकर गलत कदम नहीं उठाना चाहिए. बल्कि सावधानीपूर्वक आग पर काबू पाने के विभिन्न तकनीकों को अपना कर आग पर काबू पाने की कोशिश करनी चाहिए. मौके पर सभी बिंदुओं पर व्यावहरिक रूप से यंत्रों का प्रयोग करके छात्राओं को दिखाया गया.

मौके पर स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आग लग जाने की स्थिति में लोग घबराहट में जान को जोखिम में डाल देते हैं. अक्सर समान बचाने के चक्कर में लोग आग में झुलस जाते हैं. ऐसी स्थिति में घबराहट पर काबू रख कर ज्यादा हो-हंगामा से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि हो-हंगामे से अफरा तफरी का माहौल उत्त्पन्न हो जाता है और लोग सही कदम नहीं उठा पाते हैं. आग लग जाने की स्थिति में अव्यवस्था नहीं फैले इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.