ETV Bharat / state

गिरिडीह में शौचालय की गंदगी से परेशान स्कूली बच्चे सड़क पर उतरे, सड़क किया जाम

गिरिडीह के खुखरा पंचायत के स्कूली बच्चों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इसके पीछे का कारण स्कूल के अंदर शौचालय का अभाव और गंदगी है. इसके विरोध में बच्चों ने सड़क जाम कर दिया. School children blocked road in Giridih

School children blocked road in Giridih
School children blocked road in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 3:38 PM IST

स्कूली बच्चों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय बरियारपुर के बच्चे गुरुवार को आक्रोशित दिखे. बच्चों ने बीच सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया और चिरकी-पलमा सड़क को जाम कर दिया. बाद में शिक्षक और अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों को मनाने की काफी कोशिश की गई. बच्चों को कहा गया कि सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, जिसके बाद बच्चे वापस क्लास में चले गये.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह शिक्षा विभाग को नहीं चाहिए बेस्ट क्वालिटी, कमीशन के चक्कर में बेहतर काम करने वालों की फंसी पूंजी!

क्या है पूरा मामला: दरअसल, प्लस टू हाई स्कूल बरियारपुर में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो गुरुवार की सुबह प्रार्थना के बाद बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आये. बच्चे शौचालय की सफाई के साथ-साथ जल्द से जल्द पहचान पत्र बनवाने की भी मांग कर रहे थे. बच्चों का यह भी आरोप है कि स्कूल ने उनसे आईडी कार्ड बनाने के लिए 50 रुपये लिए, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बनाया गया.

सभी समस्याओं का निकलेगा हल-प्रधानाध्यापक: प्रधानाध्यापक मो ए अली ने बताया कि शौचालय की सफाई नहीं होने से बच्चे नाराज हैं. इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. आज बच्चों के मम्मी-पापा भी आये हैं, सफाईकर्मी को बुलाकर सफाई करायी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक आई कार्ड की बात है को अभी बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया चल ही रही है, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों का आईडी कार्ड बन जाएगा.

स्कूली बच्चों ने किया सड़क जाम

गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत खुखरा पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय बरियारपुर के बच्चे गुरुवार को आक्रोशित दिखे. बच्चों ने बीच सड़क पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया और चिरकी-पलमा सड़क को जाम कर दिया. बाद में शिक्षक और अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्चों को मनाने की काफी कोशिश की गई. बच्चों को कहा गया कि सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा, जिसके बाद बच्चे वापस क्लास में चले गये.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह शिक्षा विभाग को नहीं चाहिए बेस्ट क्वालिटी, कमीशन के चक्कर में बेहतर काम करने वालों की फंसी पूंजी!

क्या है पूरा मामला: दरअसल, प्लस टू हाई स्कूल बरियारपुर में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला तो गुरुवार की सुबह प्रार्थना के बाद बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आये. बच्चे शौचालय की सफाई के साथ-साथ जल्द से जल्द पहचान पत्र बनवाने की भी मांग कर रहे थे. बच्चों का यह भी आरोप है कि स्कूल ने उनसे आईडी कार्ड बनाने के लिए 50 रुपये लिए, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बनाया गया.

सभी समस्याओं का निकलेगा हल-प्रधानाध्यापक: प्रधानाध्यापक मो ए अली ने बताया कि शौचालय की सफाई नहीं होने से बच्चे नाराज हैं. इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. आज बच्चों के मम्मी-पापा भी आये हैं, सफाईकर्मी को बुलाकर सफाई करायी जायेगी. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक आई कार्ड की बात है को अभी बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया चल ही रही है, नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चों का आईडी कार्ड बन जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.