बगोदर, गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का फाइनल मैच बगोदर स्थित खेल स्टेडियम में बुधवार को खेला (Final Match Of MP Sports Festival) गया. जिसमें गिरिडीह जिले की गांडेय टीम बनाम कोडरमा टीम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें गांडेय की टीम विजेता बनी. विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और चेक देकर पुरस्कृत किया गया.मैच को देखने के लिए लगभग पांच हजार दर्शकों की भीड़ जुटी थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, पश्चिम बंगाल अंतर्गत पुरूलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के सचिव साजी प्रभाकरन आदि उपस्थित थे. अतिथियों को शॉल और हरिहरधाम मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया.
ये भी पढे़ं-पारसनाथ जा रहे बच्चों को रोकने पर हंगामा, मधुबन में बाजार बंद, हुई पुलिस की तैनाती
गांडेय की टीम ने कोडरमा की टीम को एक गोल से हरायाः फाइनल मैच की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय और राष्ट्रीय गान से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में गांडेय की टीम ने कोडरमा टीम को एक गोल से हरा दिया. विजेता टीम गांडेय को 21 हजार का चेक और ट्रॉफी और उप विजेता कोडरमा टीम को 15 हजार का चेक और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.
झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहींः इस मौके पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है प्रतिभाओं को निखारने के लिए खिलाड़ियों को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में झारखंड के खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व करने का कई दफा मौका मिल चुका है.
झारखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में संघ सहयोग करेः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड के खिलाड़ियों का न सिर्फ चयन हुआ है, बल्कि उनका अच्छा प्रदर्शन भी रहा है.उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में संघ सहयोग करें. वहीं मौके पर पुरूलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि इस खेल में न किसी टीम की जीत हुई है और न हीं हार, बल्कि खेल की जीत हुई है.
कार्यक्रम में इन लोगों ने की शिरकतः मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा, बरकठ्ठा विधायक अमित यादव, धनबाद विधायक राज सिन्हा, मांडु विधायक जेपी पटेल, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, गिरिडीह जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता प्रणव वर्मा, देवनाथ राणा, फीफा प्रतियोगिता में शामिल रहे नीतु लिंडा, अंजली मुंडा, सुधा तिर्की, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर, भुनेश्वर पटेल, राजू सिंह, कुलदीप साव, टेकलाल चौधरी, सोनू सिंह, गोल्डन जायसवाल, जिबलाल महतो, सुदीप जायसवाल, रंजीत यादव, धनंजय सिंह, प्रयाग मंडल, लखेन्द्र साहु, जितेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, रवि सिंह, सुखदेव राणा, बिरू सिंह, मुखिया प्रमिला देवी आदि उपस्थित थे.