ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री के क्षेत्र का हाल! सड़क के अभाव में 500 की आबादी परेशान, विधायक ने कहा- वन भूमि बनी है रोड़ा - झारखंड न्यूज

Bad condition of road at Sankho village of Hajrua Tola. गिरिडीह के कई गांव की सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. उन इलाके की दशा बदहाल है जहां के प्रतिनिधि केंद्र में मंत्री हैं. गिरिडीह में सांखो गांव के हजरुआ टोला की सड़क जर्जर है. 500 की आबादी के आवागमन की सुविधा अब तक नहीं मिली.

Sankho village Hajrua Tola road dilapidate condition in Giridih
गिरिडीह में सांखो गांव के हजरुआ टोला की सड़क जर्जर है
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 12:28 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री के क्षेत्र में सड़क का हाल बदहाल

गिरिडीहः केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक गांव-गांव की सड़क बनाने की बात कहती है लेकिन इसकी जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां करती है. ऐसा ही सच उग्रवाद प्रभावित देवरी प्रखंड के बांसडीह पंचायत अंतर्गत सांखो गांव के हजरुआ टोला की सड़क बता रही है. यह सड़क कच्ची और बदहाल है और तो और बरसात में इस पर चलना ही दूभर हो जाता है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किमी की दूरी पर स्थित इस टोला में लगभग 500 की आबादी रहती है. इसके बावजूद इस सड़क का काया नहीं बदल रही. जबकि इस क्षेत्र के सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी है. वहीं भाजपा के विधायक केदार हाजरा हैं.

कंधे पर मरीज को ले जाने की मजबूरीः इस गांव के रहने वाले सूरजदेव राणा, लक्ष्मण पंडित, प्रकाश पंडित, आरती देवी, टुनटुन राणा समेत अन्य बताते हैं कि सड़क की बदहाली के कारण यहां के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने दूसरे गांव या मुख्यालय जाना ही नहीं चाहते. सूरजदेव तो खुद पर बीती व्यथा बताते हुए कहते हैं कि एक बार उनकी दादी की तबीयत बिगड़ गई. सड़क में पूरी तरह से कीचड़ था ऐसे में बाइक भी नहीं चल पा रही थी और एंबुलेंस भी नहीं आ रहा था. उन्हें खाट पर दादी को लादना पड़ा और फिर डेढ़ किमी की दूरी तय करनी पड़ी तब जाकर इलाज हो सका.

जनप्रतिनिधियों का नहीं है ध्यानः लक्ष्मण पंडित और मनोज कुमार राय बताते हैं कि इस सड़क को बनाने की मांग कई दफा स्थानीय सांसद सह केंद्र में मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक केदार हाजरा से की गई लेकिन इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनती तो यहां की जिंदगी सुगम हो जाती.

वन भूमि बनी है रोड़ा- विधायकः इस पर विधायक केदार हाजरा ने बताया कि चारों तरफ से फॉरेस्ट लैंड है. ऐसे में ग्राम वनाधिकार समिति की बैठक करने के बाद एक प्रस्ताव पारित करते हुए वन विभाग को देना पड़ता है. ग्रामीण प्रस्ताव दे नहीं पा रहे हैं और वन विभाग अग्रतर कार्रवाई नहीं कर पा रही है. विधायक ने बताया कि उनके द्वारा कई दफा प्रयास किया गया लेकिन इसी वजह से सड़क नहीं बन पायी.

इसे भी पढ़ें- Pakur News: अच्छी सड़क चाहते हैं बागनपाड़ा के ग्रामीण, हलक में अटकी रहती है जान, मंत्री ने कहा- जल्द होगा समाधान

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री के क्षेत्र में जर्जर रोड के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, सड़क पर की धान की रोपाई

इसे भी पढ़ें- जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क जाम, काफी समझाने के बाद किया रोड खाली

केंद्रीय राज्य मंत्री के क्षेत्र में सड़क का हाल बदहाल

गिरिडीहः केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक गांव-गांव की सड़क बनाने की बात कहती है लेकिन इसकी जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां करती है. ऐसा ही सच उग्रवाद प्रभावित देवरी प्रखंड के बांसडीह पंचायत अंतर्गत सांखो गांव के हजरुआ टोला की सड़क बता रही है. यह सड़क कच्ची और बदहाल है और तो और बरसात में इस पर चलना ही दूभर हो जाता है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किमी की दूरी पर स्थित इस टोला में लगभग 500 की आबादी रहती है. इसके बावजूद इस सड़क का काया नहीं बदल रही. जबकि इस क्षेत्र के सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी है. वहीं भाजपा के विधायक केदार हाजरा हैं.

कंधे पर मरीज को ले जाने की मजबूरीः इस गांव के रहने वाले सूरजदेव राणा, लक्ष्मण पंडित, प्रकाश पंडित, आरती देवी, टुनटुन राणा समेत अन्य बताते हैं कि सड़क की बदहाली के कारण यहां के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने दूसरे गांव या मुख्यालय जाना ही नहीं चाहते. सूरजदेव तो खुद पर बीती व्यथा बताते हुए कहते हैं कि एक बार उनकी दादी की तबीयत बिगड़ गई. सड़क में पूरी तरह से कीचड़ था ऐसे में बाइक भी नहीं चल पा रही थी और एंबुलेंस भी नहीं आ रहा था. उन्हें खाट पर दादी को लादना पड़ा और फिर डेढ़ किमी की दूरी तय करनी पड़ी तब जाकर इलाज हो सका.

जनप्रतिनिधियों का नहीं है ध्यानः लक्ष्मण पंडित और मनोज कुमार राय बताते हैं कि इस सड़क को बनाने की मांग कई दफा स्थानीय सांसद सह केंद्र में मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक केदार हाजरा से की गई लेकिन इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनती तो यहां की जिंदगी सुगम हो जाती.

वन भूमि बनी है रोड़ा- विधायकः इस पर विधायक केदार हाजरा ने बताया कि चारों तरफ से फॉरेस्ट लैंड है. ऐसे में ग्राम वनाधिकार समिति की बैठक करने के बाद एक प्रस्ताव पारित करते हुए वन विभाग को देना पड़ता है. ग्रामीण प्रस्ताव दे नहीं पा रहे हैं और वन विभाग अग्रतर कार्रवाई नहीं कर पा रही है. विधायक ने बताया कि उनके द्वारा कई दफा प्रयास किया गया लेकिन इसी वजह से सड़क नहीं बन पायी.

इसे भी पढ़ें- Pakur News: अच्छी सड़क चाहते हैं बागनपाड़ा के ग्रामीण, हलक में अटकी रहती है जान, मंत्री ने कहा- जल्द होगा समाधान

इसे भी पढ़ें- कृषि मंत्री के क्षेत्र में जर्जर रोड के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, सड़क पर की धान की रोपाई

इसे भी पढ़ें- जर्जर सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क जाम, काफी समझाने के बाद किया रोड खाली

Last Updated : Dec 15, 2023, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.